(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mukesh Ambani: एक दिन में कितना कमाते हैं देश के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी, जानकर आंखें खुली रह जाएंगी
Reliance Industries: ब्लूबमर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 116 अरब डॉलर आंकी गई है. इसके अलावा वह कोरोना महामारी के बाद से सैलरी भी नहीं ले रहे हैं.
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) न सिर्फ भारत बल्कि एशिया के सबसे रईस इंसान हैं. उनकी नेट वर्थ करीब 116 अरब डॉलर आंकी गई है. वह ब्लूबमर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, अभी दुनिया के 12वें सबसे रईस इंसान है. उनके बाद इस लिस्ट में 104 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ गौतम अडानी (Gautam Adani) मौजूद हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी रोजाना कितना कमाते हैं? आइए आज हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं.
रोजाना 163 करोड़ रुपये कमाते हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी की दौलत का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि अगर कोई भारतीय 4 लाख रुपये हर साल कमाए तो उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की आज की दौलत तक पहुंचने में 1.74 करोड़ साल लग जाएंगे, जो कि लगभग नामुमकिन है. जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी हर साल करीब 15 करोड़ रुपये सैलरी लेते थे. मगर, कोरोना के बाद उन्होंने सैलरी नहीं ली है. इसके बावजूद वह रोजाना 163 करोड़ रुपये कमाते हैं. यह पैसा उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी शेयरहोल्डिंग से आता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पेट्रोकेमिकल, ऑयल, टेलीकॉम, रिटेल समेत कई सेक्टर में कारोबार फैलाया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई के अपने घर एंटीलिया (Antilia) समेत रियल एस्टेट में कई जगह निवेश किया हुआ है. एंटीलिया की कीमत करीब 15 हजार करोड़ रुपये आंकी जाती है.
साल 2020 तक हर घंटे कमा रहे थे 90 करोड़ रुपये
साल 2020 तक मुकेश अंबानी हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमा रहे थे. उधर, भारत में करीब 24 फीसदी लोग सिर्फ 3000 रुपये महीना ही कमा पा रहे हैं. अंबानी परिवार के कार्यक्रम भी उनके रुतबे के अनुसार ही होते हैं. इसी साल उन्होंने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था. इस शादी के प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग कार्यक्रम भी चर्चा में रहे थे. इसके अलावा अभी उन्होंने अपने जहाजों के बेड़े में लगभग 1000 करोड़ रुपये का बोइंग 737 मैक्स भी शामिल किया था.
ये भी पढ़ें
Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय, जेरोधा फाउंडर नितिन कामत ने बता दी असली वजह