Mukesh Ambani: दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए मुकेश अंबानी, जानें कितनी घट गई है उनकी दौलत
Mukesh Ambani: भारत के मुकेश अंबानी अब दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. टॉप 10 धनवानों की लिस्ट में अब केवल एक भारतीय अरबपति हैं और आप उनका नाम यहां जान सकते हैं.
Mukesh Ambani Out From Top 10 Billionaires List: भारत के शीर्ष कारोबारियों में से एक अरबपति मुकेश अंबानी के लिए अच्छी खबर नहीं है. मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें स्थान पर आ गए हैं.
इस समय कितनी है मुकेश अंबानी की दौलत
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी है और मुकेश अंबानी इसके मालिक हैं. काफी लंबे समय से वो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में शामिल थे पर बीते हफ्ते उनकी संपत्ति में कमी आने के कारण वो इस प्रतिष्ठित लिस्ट से बाहर हो गए हैं. मुकेश अंबानी के पास इस समय 85.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ है और पिछले आंकड़े से उनकी दौलत में 778 लाख डॉलर की कमी आ गई है. इस साल का हाल देखें तो मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 1.93 अरब डॉलर की कमी आ गई है.
टॉप 10 की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं गौतम अडानी
अब अमीरों की टॉप 10 सूची में केवल एक भारतीय हैं और वो अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी हैं. गौतम अडानी के पास इस समय 121 अरब डॉलर की संपत्ति है और इस साल उन्होंने 188 लाख डॉलर की नेटवर्थ और हासिल की है.
किसने छोड़ा मुकेश अंबानी को पीछे
मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ने वाले स्टीव बाल्मर हैं जो अमेरिकी कारोबारी हैं और उनके पास इस समय 86.1 अरब डॉलर की वेल्थ है. इसके दम पर उन्होंने टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भारत के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका के सर्गी ब्रिन वेल्थ के मामले में 9वें स्थान पर हैं और उनके पास अब 87.2 अरब डॉलर की दौलत है. पिछले आंकड़े से सर्गी ब्रिन ने 3.84 अरब डॉलर की संपत्ति और हासिल की है और इसके दम पर इस साल वो 7.86 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल कर चुके हैं.
दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में ये धनवान हैं शामिल
इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं जिनके पास 186 अरब डॉलर की संपत्ति है और इस साल उन्होंने अपने नाम पर 23.9 अरब डॉलर की वेल्थ और जमा की है. लंबे समय तक दुनिया के नंबर एक धनवान शख्स रहे एलन मस्क अब दूसरे स्थान पर हैं और उनके पास 139 अरब डॉलर की संपत्ति है. इस साल एलन मस्क को 1.64 अरब डॉलर की संपत्ति और हासिल हुई है.
तीसरे स्थान पर गौतम अडानी हैं और उनके पास 121 अरब डॉलर की नेटवर्थ है. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 120 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर हैं. माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 111 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवे स्थान पर हैं. वॉरेन बफे के पास 108 अरब डॉलर की नेटवर्थ है और वो छठे स्थान पर हैं. लैरी एलिसन 97.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सातवें स्थान पर हैं. लैरी पेज के पास 90.9 अरब डॉलर की संपत्ति है और वो आठवें नंबर के धनवान हैं. सर्गी ब्रिन 87.2 अरब डॉलर के साथ नौवें स्थान पर और स्टीव बाल्मर 86.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 10वें स्थान पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें