Petrol Pump Dealership: अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलकर कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. अब आप आसानी से पेट्रोल पंप डीलर बनकर कमाई कर सकते हैं. देश की दिग्गज कंपनी जियो-बीपी (Jio-BP) आपको यह मौका दे रही है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे पेट्रोल पंप का डीलर बन सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.


ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
आपको बता दें जियो-बीपी ने अपना पहला मोबिलिटी स्टेशन अक्टूबर 2021 में शुरू किया था. यहां पर ग्राहकों को खास टेक्नोलॉजी के साथ में फ्यूल, ईवी चार्जिंग, सीएनजी, बैटरी स्वैप सॉल्युशन समेत कई खास सुविधाएं मिलती बै. 


जानें कितना करना होगा निवेश
अगर आपको पेट्रोल पंप का डीलर बनना है तो आपके पास शहर में खुद की जमीन होना जरूरी है. आपके पास 1200 वर्ग मीटर, नेशनल/स्टेट हाइवे- 3000 वर्ग मीटर व अन्य रोड के आसपास 2000 वर्ग मीटर की जमीन होनी चाहिए. पेट्रोल-पंप को खोलने में करीब 2 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा. इसके साथ ही जमीन की लॉन्ग लीज होनी चाहिए. 


दिल्ली में पेट्रोल पंप खोलने का मौका
अगर लोकेशन की बात की जाए तो आपको दिल्ली में पेट्रोल पंप खोलने का मौका मिल रहा है. बता दें दिल्ली की भलस्वा जहांगीरपुर, करावल नगर, किरारी सुलेमान नगर, नांगलोई जाट, नई दिल्ली सुल्तानपुर माजरा जैसी लोकेशन पर पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


कैसे कर सकते हैं अप्लाई-



  • आपको सबसे पहले ऑफिशियल लिंक https://partners.jiobp.in/ पर जाना होगा.

  • इसके बाद में इस पेज पर आपको एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट सब्मिट करना होगा.

  • यहां पर आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा.

  • यहां पर आपको अपना नाम, मेलआईडी, मोबाइल नंबर जैसी सभी डिटेल्स फिल करनी होगी. 


ऑफिशिल मेल और वॉट्सऐप भी कर सकते हैं. 
इसके अलावा आप ऑफिशियल मेलआईडी jiobp.dealership@jiobp.com पर भी मेल कर सकते हैं. इसके अलावा आप 7021722222 नंबर पर 'Hi' लिखकर भेज सकते हैं. आपको यह मैसेज वॉट्सऐप पर लिखना होगा. 


यह भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana में हुआ बदलाव! 31 मार्च से पहले करें ये काम, वरना नहीं आएंगे 11वीं किस्त के 2000 रुपये


Ration Card के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव! आप भी लेते हैं राशन तो जल्दी से जान लें नए नियम, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन