Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी को घाटा, इधर गौतम अडानी ने एक दिन में कमाए 90,78,59,15,000 रुपये
Mukesh Ambani Loss: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट हुई है. वहीं अडानी ने एक ही दिन में हजारों करोड़ की दौलत जमा कर ली है.
Mukesh Ambani: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में नुकसान हुआ है. मुकेश अंबानी अब एक और पायदान नीचे चले गए हैं. वहीं इनकी संपत्ति में भी गिरावट आई है. दूसरी ओर भारत के दूसरे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) को फायदा पहुंचा है.
गौतम अडानी इस लिस्ट में कुछ पायदान चढ़े हैं तो वहीं इनकी संपत्ति में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है. गौतम अडानी की संपत्ति में इजाफे की बड़ी वजह शुक्रवार को इनके सभी शेयरों में बढ़ोतरी के कारण रही है. अडानी ग्रुप का ट्रांसमिशन कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा 5 फीसदी तक चढ़े थे. अडानी एंटरप्राइजेज में 1.64 फीसदी की उछाल दर्ज की गई थी. बाकी के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखी गई.
अब किस नंबर पर पहुंचे मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी फोर्ब्स की रीयल टाइम बिलियनेयर लिस्ट में 12वें पायदान से 13वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. इनकी संपत्ति में शुक्रवार को 103 मिलियन डॉलर यानी 805 करोड़ की गिरावट आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर .067 फीसदी गिरकर 2,224 रुपये पर बंद हुए थे.
गौतम अडानी ने एक दिन मे कमाए सबसे ज्यादा पैसे
अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने एक दिन में दुनिया के सभी अरबपतियों से ज्यादा की कमाई की है. गौतम अडानी की संपत्ति में एक दिन में 1.1 अरब डॉलर या 9078 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इसके बाद लेज पेरी हैं, जिन्होंने एक दिन में 1 अरब डॉलर की कमाई की है. इस लिस्ट में गौतम अडानी 24 नंबर पर पहुंच चुके हैं.
किसको हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, एक दिन के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट को हुआ है, जिन्होंने 3.7 अरब डॉलर गवाएं हैं. इसके बाद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 3.2 अरब डॉलर, वारेन बफेट को 2.9 अरब डॉलर और एलन मस्क को 2.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें
रतन टाटा के नाम एक और अजीम-ओ-शान उपलब्धि, 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' में नियुक्त किया गया