Mukesh Ambani: टॉप 20 अमीरों में दो को छोड़कर सबने खूब की कमाई, मुकेश अंबानी ने गंवा दिए 3,70,97,58,85,000 रुपये
Mukesh Ambani Networth: दुनिया के टॉप 20 अमीरों ने इस साल अच्छी कमाई की है. हालांकि इसमें से दो लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. मुकेश अंबानी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
![Mukesh Ambani: टॉप 20 अमीरों में दो को छोड़कर सबने खूब की कमाई, मुकेश अंबानी ने गंवा दिए 3,70,97,58,85,000 रुपये Mukesh Ambani lost 3709 crore rupees this years but others Billionaires earn money in top 20 list Mukesh Ambani: टॉप 20 अमीरों में दो को छोड़कर सबने खूब की कमाई, मुकेश अंबानी ने गंवा दिए 3,70,97,58,85,000 रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/cd3118cd753c44b2515a7753316acdf61678013838639330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के टॉप 20 अमीरों के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है. ज्यादातर लोगों की दौलत में इस साल बढ़ोतरी हुई है, पर दो ऐसे अरबपति भी हैं, जिन्हें इस साल अरबों डॉलर का घाटा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ये भारत और पूरे एशिया के सबसे रईस अरबपति भी हैं. हालांकि जनवरी से लेकर अभी तक इनकी दौलत घटी है. टॉप 20 में मुकेश अंबानी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. इस साल या दो महीने के दौरान इनकी संपत्ति 4.54 अरब डॉलर यानी 3,709 करोड़ रुपये घटी है.
टॉप 20 में इस व्यक्ति को भी नुकसान
टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी के अलावा एक और व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ा है. ये चीन का अरबपति है, जिसका नाम झोंग शानशान है. इनकी नेटवर्थ 66.9 अरब डॉलर है और इस साल इनकी संपत्ति में 625 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 82.6 अरब डॉलर है.
गौतम अडानी को सबसे ज्यादा घाटा
वहीं एशिया के दूसरे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी हैं, जिनकी कुल दौलत 49.8 अरब डॉलर हैं. पिछले साल के दौरान ये सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले शख्स थे, पर इस साल इनकी कुल दौलत में 70.7 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट हुई है. ये गिरावट हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद हुई है.
एलन मस्क ने कमाया सबसे ज्यादा मुनाफा
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की दौलत इस साल खूब बढ़ी है. सिर्फ दो महीने के दौरान ही एलन मस्क ने 43.7 अरब डॉलर की कमाई की है. इनकी अभी कुल नेटवर्थ 181 अरब डॉलर है और ये दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट के करीब हैं, जिनकी कुल संपत्ति 189 अरब डॉलर है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)