रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. इसके अलावा दुनिया में भी वह टॉप अमीरों की लिस्ट में आते हैं. लेकिन, मुंबई में जो शख्स उनका किरायेदार है, वह उनसे भी ज्यादा अमीर है. लग्जरी ब्रांड्स में तो इस शख्स की तूती बोलती है. इसके अलावा, यह दुनिया के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट में शुमार है.
क्या नाम है इस शख्स का
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम है बर्नार्ड अरनॉल्ट. फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली की नेटवर्थ 168.8 बिलियन डॉलर है. जबकि, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 94.9 बिलियन डॉलर है. बर्नार्ड अरनॉल्ट का बिजनेस लक्जरी गुड्स का है. इनके पास दुनिया के कई बड़े ब्रांड्स हैं.
दरअसल, बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई वुइटन (LVMH) के CEO और अध्यक्ष. यह एक फ्रेंच मल्टीनेशनल ग्रुप है, जो लक्जरी प्रोडक्ट्स बनाता है. इस ग्रुप के पोर्टफोलियो में जो प्रीमियम ब्रांड है उनमें लुई वुइटन, टिफनी एंड कंपनी, डायर, गिवेंची, टैग ह्यूअर और बुल्गारी जैसे ब्रांड्स हैं.
कैसे बने मुकेश अंबानी के किरायेदार
ऐसे देखा जाए तो बर्नार्ड अरनॉल्ट सीधे तौर पर मुकेश अंबानी के किरायेदार नहीं हैं. लेकिन, उनकी कंपनी का एक शोरूम अब मुकेश अंबानी के मॉल में खुलने वाला है. दरअसल, मुंबई में एक मॉल है जियो वर्ल्ड प्लाजा जिसके मालिक हैं मुकेश अंबानी. बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स में स्थित यह मॉल लक्जरी ब्रांड्स के शोरूम से भरा है.
इसी में एक शॉप बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी लुई वुइटन, जिसे आप लुई विटॉन (Louis Vuitton) के नाम से भी जानते हैं, ने एक शॉप किराये पर लिया है. ईटी नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, इस 7,465 वर्गफीट के शोरूम के लिए बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी लुई वुइटन 40 लाख 50 हजार रुपये किराया मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड प्लाजा को चुका रहा है.
लुई वुइटन के अलावा इस कंपनी में कई और बड़े ब्रांड्स के शोरूम भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई का यह जियो वर्ल्ड प्लाजा प्रिमियम लक्जरी ब्रांड्स का गढ़ बन गया है. यहां दुनिया के ज्यादातर बड़े ब्रांड्स के शौरूम हैं. इसके अलावा दुनिया के मशहूर लक्जरी ब्रांड बालेनसियागा ने भी जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना पहला स्टोर खोला है. इसका भी महीने का किराया 40 लाख रुपये बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Income Tax: इनकम टैक्स ने टैक्सपेयर्स के लिए किया खुशखबरी का एलान, 87A के तहत जल्द क्लेम कर सकेंगे टैक्स रिबेट