Mukesh-Nita Ambani Vote: मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी और बेटे आकाश अंबानी के साथ डाला वोट
Mukesh-Nita Ambani Vote: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटे आकाश अंबानी के साथ मुंबई में वोट डाला.
Mukesh-Nita Ambani Vote: एशिया और भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी ने आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मुंबई में वोट डाल दिया है. मुकेश अंबानी मुंबई के पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उनके साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी और बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने भी वोट डाला है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं और देश के सबसे अमीर और दिग्गज बिजनेसमैन में से हैं.
नीता अंबानी ने की सभी से वोट डालने की अपील
वोट डालने के बाद रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने पोलिंग बूथ से बाहर आकर कहा कि- " एक भारतीय नागरिक होने के नाते वोट डालना महत्वपूर्ण है. वोट डालना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वो बाहर आएं अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करें.
#WATCH | Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani, Founder and Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani along with their son arrive at a voting centre in Mumbai to cast their vote for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/R97TSDysam
— ANI (@ANI) May 20, 2024
आनंद महिंद्रा ने भी की वोटिंग
लोकसभा चुनाव में आज मुंबई में हो रही वोटिंग प्रक्रिया में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली की तस्वीर एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट भी की. आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि- "हम पर कौन शासन करेगा ये फैसला लेने का विशेष अधिकार एक आशीर्वाद है और कभी भी आशीर्वाद से अपना मुंह नहीं मोड़ते."
The privilege of deciding who will govern us…
— anand mahindra (@anandmahindra) May 20, 2024
It’s a blessing.
Never turn your back on a blessing… pic.twitter.com/rkSAr2CQMh
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने सुबह की थी वोटिंग
लोकसभा चुनाव में आज मुंबई में हो रही वोटिंग में मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी ने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया था. वह सुबह-सुबह 7 बजे ही पोलिंग बूथ पहुंच गए थे और वहां लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. वोट डालने से पहले अनिल अंबानी ने लाइन में लगे लोगों से बातचीत भी की थी और वोट डालने के बाद पत्रकारों के कहने पर तस्वीर भी खिंचाई.
ये भी पढ़ें
Silver Shine: चांदी की चमक से चौंधियाएंगी आंखें, 1 लाख रुपये प्रति किलो के भाव पर चमकीली मेटल