Mukesh-Nita Ambani Vote: एशिया और भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी ने आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मुंबई में वोट डाल दिया है. मुकेश अंबानी मुंबई के पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उनके साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी और बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने भी वोट डाला है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं और देश के सबसे अमीर और दिग्गज बिजनेसमैन में से हैं.


नीता अंबानी ने की सभी से वोट डालने की अपील


वोट डालने के बाद रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने पोलिंग बूथ से बाहर आकर कहा कि- " एक भारतीय नागरिक होने के नाते वोट डालना महत्वपूर्ण है. वोट डालना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वो बाहर आएं अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करें.






आनंद महिंद्रा ने भी की वोटिंग


लोकसभा चुनाव में आज मुंबई में हो रही वोटिंग प्रक्रिया में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली की तस्वीर एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट भी की. आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि- "हम पर कौन शासन करेगा ये फैसला लेने का विशेष अधिकार एक आशीर्वाद है और कभी भी आशीर्वाद से अपना मुंह नहीं मोड़ते."






मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने सुबह की थी वोटिंग


लोकसभा चुनाव में आज मुंबई में हो रही वोटिंग में मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी ने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया था. वह सुबह-सुबह 7 बजे ही पोलिंग बूथ पहुंच गए थे और वहां लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. वोट डालने से पहले अनिल अंबानी ने लाइन में लगे लोगों से बातचीत भी की थी और वोट डालने के बाद पत्रकारों के कहने पर तस्वीर भी खिंचाई.


ये भी पढ़ें


Silver Shine: चांदी की चमक से चौंधियाएंगी आंखें, 1 लाख रुपये प्रति किलो के भाव पर चमकीली मेटल