Reliance Retail: रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) जल्द ही मार्केट में बड़ा धमाका करने वाली है. कंपनी कई शहरों में प्राइम लोकेशन पर 8 से 10 हजार स्क्वायर फीट की बड़ी जगहों की तलाश कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल स्पोर्ट्स गुड्स बेचने वाली दिग्गज फ्रेंच कंपनी डेकाथलॉन (Decathlon) जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देने जा रही है. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि रिलायंस रिटेल किस ब्रांड नेम के तहत इस सेक्टर में उतरेगी. 


तेजी से बढ़ता जा रहा डेकाथलॉन का रेवेन्यू 


इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डेकाथलॉन ने साल 2009 में भारत में एंट्री ली थी. इसके बाद से ही यह तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने जहां 2,936 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था वहीं, वित्त वर्ष 2023 में डेकाथलॉन का रेवेन्यू उछलकर 3,955 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी के प्रोडक्ट युवा एथलीट के साथ ही युवाओं में भी बहुत लोकप्रिय हो चुके हैं. डेकाथलॉन के अलावा प्यूमा (Puma), एडिडास (Adidas), स्केचर्स (Skechers) और एसिक्स (Asics) जैसी स्पोर्ट्स गुड्स कंपनियां भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं.


मेट्रो शहरों में बड़ी जगह तलाश रही रिलायंस रिटेल


रिलायंस रिटेल की नजर इस मार्केट पर गढ़ गई है. वह डेकाथलॉन को खुली चुनौती देना चाहती है. इसके लिए वह तैयारियों में जुट गई है और तेजी से मेट्रो शहरों में बड़ी जगह तलाश रही है. उधर, डेकाथलॉन भी भारत को अपने लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट मानती है. कंपनी के चीफ रिटेल स्टीव डायक्स ने कहा था कि भारत दुनिया के टॉप 5 स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट में शामिल होने की क्षमता रखता है. भारत का हर शहर अपने आप में अनूठा है. हम उसी हिसाब से अपनी प्लानिंग कर रहे हैं. कंपनी की योजना हर साल 10 स्टोर खोलना चाहती है. 


चीन के ब्रांड शाइन को भारत ला सकती है कंपनी 


डेकाथलॉन भारत में अपनी ऑनलाइन स्थिति भी मजबूत करने में जुटी हुई है. वह डिजिटल फुटप्रिंट बढ़ाकर ईकॉमर्स सेगमेंट में भी बेहतर करना चाहती है. इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि रिलायंस रिटेल चीन के फास्ट फैशन ब्रांड शाइन (Shein) को जल्द ही भारत लाने वाली है. शाइन की पूरी दुनिया में पहचान है. इसे भारत चीन सीमा विवाद के बाद साल 2020 में अन्य चीनी एप के साथ भारत में बैन कर दिया गया था. 


ये भी पढ़ें 


Anant Radhika Wedding: मुंबई के BKC में होटलों का किराया एक लाख रुपए पहुंचा, साल की सबसे बड़ी शादी से बिग कनेक्शन