Mukesh Ambani on PM Modi: रिलायंस इंजस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. वह आज गांधीनगर में पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय (पीडीईयू) के 12वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के दृढ़ निश्चय की सराहना करते हुए इसे "हीरे की तरह कठोर" बताया.
असंभव कामों को वास्तविकता में बदलते पीएम मोदी: मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा कि ''पीएम मोदी अच्छे विचारों को कभी भी व्यर्थ नहीं जाने देते. उनकी मन की बात अब मन का संकल्प बनता जा रहा है और उनका संकल्प वज्र संकल्प है.'' पीएम मोदी को अच्छे से पता है कि अपने संकल्प को किस तरह से सफलता में बदलना है. मुकेश अंबानी ने आगे कहा, ''पिछले दस सालों में दुनिया ने देखा है कि वह किस तरह से ऐसे काम चुनते हैं, जो असंभव लगे और फिर इसे वह रिएलिटी बदलते हैं.''
क्या पीएम मोदी लेते हैं रेस्ट?
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नाम 'अनंत शक्ति' या अनंत ऊर्जा का प्रतीक है. मुकेश अंबानी ने आगे कहा, ''लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या मोदी जी विश्राम लेते हैं ? इसका जवाब उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के कहे शब्द काम में बदलाव है विश्रांति से दिया.'' कहा कि पीएम मोदी भी इसी बात को मानते हैं. मुकेश अंबानी ने कहा, ''हमें भी इस बात का अनुसरण करना चाहिए.''
पीएम मोदी को पूरी दुनिया सुनती है: मुकेश अंबानी
बता दें कि पीएम मोदी को लेकर उन्होंने ये बातें तब कहीं, जब देश की प्रगति के लिए उनके निरंतर प्रयास और उनकी दुर्गम चुनौतियों से निपटने की क्षमता का जिक्र हुआ. मुकेश अंबानी ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, उसे न केवल पूरी दुनिया सुनती है, बल्कि उसकी सराहना भी करती है.
इससे पहले बीते साल जनवरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री और नई पीढ़ी के सबसे महान वैश्विक नेता हैं.
ये भी पढ़ें:
Budget 2025: भारत का पुअर मैन बजट, जिसे पेश किया था पाकिस्तान के पीएम लियाकत अली ने