Mukesh Ambani Will Meet Sonia Gandhi: सूत्रों के मुताबिक भारत के सबसे धनवान अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास दस जनपथ पहुंचे हैं. मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का न्यौता लेकर पहुंचे हैं. सोनिया गांधी इस समय राज्यसभा सांसद हैं और कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्ष हैं. 


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को


मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाली है. बीते कल यानी बुधवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह के तहत मामेरू सेरेमनी हुई है जिसमें पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ. अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं और इनके दो प्री-वेडिंग समारोह में देश-विदेश से दिग्गज सिलेब्रिटीज और कारोबारियों ने शिरकत की है.


खास मेहमानों को खुद निमंत्रण देने जा रहे हैं मुकेश अंबानी


अनंत और राधिका की शादी के निमंत्रण मेहमानों को भेजे जा रहे हैं और खास मेहमानों को तो खुद मुकेश अंबानी आमंत्रित करने जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले महीने 26 जून को मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करके उन्हें भी अपने बेटे की शादी का निमंत्रण दिया था. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी से पहले बुधवार, 3 जुलाई को मुंबई में पारंपरिक गुजराती 'मामेरू' सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस समारोह में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ और राधिका मर्चेंट के परिवार वाले भी इस समारोह का हिस्सा रहे.






अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का शेड्यूल


अनंत-राधिका की राधिका मर्चेंट के साथ ग्रैंड वेडिंग 12 जुलाई 2024 को मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित वर्ल्ड जियो सेंटर में होगी. 12 जुलाई को अनंत और राधिका का विवाह होगा. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह है जबकि 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन है.


12 जुलाई, 2024: शुभ विवाह
13 जुलाई, 2024: शुभ आशीर्वाद
14 जुलाई, 2024: मंगल उत्सव (शादी का रिसेप्शन)


ये भी पढ़ें


4 जून से 4 जुलाई: एक महीने में 10,000 अंकों का उछाल, सेंसेक्स की 70 से 80 हजार तक की जादुई उड़ान