Reliance Industries Share: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) का स्टॉक अपने स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में  9.21 फीसदी क्रैश कर गया. शेयर बाजार में सुबह 10 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2580 रुपये प्रति शेयर पर जाकर सेटल हुआ है. इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्ज हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का प्राइस भी डिस्कवर हो गया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का प्राइस वैल्यू स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में   261.85 रुपये प्रति शेयर पर जाकर सेटल हुआ है.


गुरुवार सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल ( Jio Financial) के शेयर का प्राइस डिस्कवर करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में स्टॉक एक्सचेंज पर स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन हुआ. करीब एक घंटे तक ये स्पेशल ट्रेडिंग सेशन चला. इस सेशन के क्लोज होने पर जियो फाइनेंशियल का प्राइस बीएसई पर 273 रुपये और एनएसई पर 261.85 रुपये पर डिस्कवर हुआ. जिसके चलते रिलायंस के स्टॉक प्राइस में गिरावट आ गई. और रिलायंस का स्टॉक 2580 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सेटल हुआ.


स्पेशल ट्रेडिंग के बाद बुधवार के लेवल से रिलायंस का मार्केट कैप भी घट गया. बुधवार के कारोबारी सत्र में रिलायंस का शेयर 2840 रुपये पर क्लोज हुआ था और मार्केट कैप कंपनी का 19.21 लाख करोड़ रुपये रहा था. लेकिन स्पेशल ट्रेडिंग सेशल के बाद 17.37 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गया.


लेकिन जैसे ही 10 बजे फिर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में ट्रेडिंग की शुरुआत हुई तो रिलायंस के शेयर में प्राइस एडजेस्टमेंट के बाद 2 फीसदी की तेजी देखी गई. रिलायंस का शेयर 2630 रुपये पर जा पहुंचा. फिलहाल शेयर 2620 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप फिलहाल 17.70 लाख करोड़ रुपये है. 


शुक्रवार 21 जुलाई 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी. बाजार को अनुमान है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे शानदार रह सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Jio Financial Demerger: स्पेशल ट्रेडिंग में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का प्राइस हुआ डिस्कवर, 261.85 रुपये हुआ स्टॉक का प्राइस तय