रिलायंस का शेयर बना सकता है निवेशकों को अमीर, शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने दी स्टॉक खरीदने की सलाह
Reliance Q4 Results: 10 लाख करोड़ रेवेन्यू और 1 लाख करोड़ मुनाफा वाली पहली कंपनी रिलायंस बन गई है जिसके बाद ब्रोकरेज हाउस निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं.
Reliance Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शानदार तिमाही नतीजे पेश किए. रिलायंस इंडस्ट्री देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसका ऑपरेशंस से रेवेन्यू 10 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है तो प्री-टैक्स मुनाफा 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का EBITDA 1,78,677 करोड़ रुपये रहा है. इस शानदार वित्तीय प्रदर्शन के बाद ब्रोकरेज हाउस रिलायंस के स्टॉक में बेहद बुलिश नजर आ रहे हैं.
3500 रुपये तक जा सकता है स्टॉक
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफ्फरीज ने नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के टारगेट प्राइस को 3140 रुपये से बढ़ाकर 3380 रुपये कर दिया है. जेफ्फरीज का मानना है कि जियो के टैरिफ हाइक के चलते वित्त वर्ष 2024-25 में EBITDA ग्रोथ में 14 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. एक और ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने निवेशकों को 3420 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जबकि नुमावा ने तो अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया है.
ऑयल टू केमिकल्स बिजनेस करेगा कमाल
इक्यूरस सिक्योरिटीज (equirus Securities) ने भी निवेशकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि मौजूदा लेवल से स्टॉक 10 फीसदी की तेजी दिखा सकता है और ये 3220 रुपये के लेवल तक जा सकता है. अपने नोट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा कंपनी ऑयल टू केमिकल्स बिजनेस में बेहद सुधार देखने को मिला है. केजी बेसिन से प्रोडक्शन अपने पीक पर है और आने वाले दिनों में एक रेंज में रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने रिलायंस - जियो के प्रदर्शन के स्टेबल करार दिया है तो रिलायंस रिटेल के ग्रोथ की रफ्तार को धीमा बताया है.
एंटिक ने भी बढ़ाया टारगेट प्राइस
एक और स्टॉक ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking Limited) ने भी निवेशकों को 3227 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ रिलायंस के शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का EDITDA 425.1 बिलियन रुपये रहा है जो कि अनुमान के मुताबिक है. नोट में कहा गया कि रिटेल बिजनेस के कमजोर प्रदर्शन को ऑयल टू केमिकल्स बिजनेस के शानदार प्रदर्शन ने भरपाई की है. पहले जहां ब्रोकरेज हाउस ने 3005 रुपये का टारगेट दिया हुआ ता उसे बढ़ाकर 3227 रुपये कर दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-
Emmforce Autotech IPO: आज खुल गया Autotech कंपनी का आईपीओ, GMP दे रहा 102 फीसदी कमाई के संकेत