Reliance Industries Share Price: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने मौजूदा लेवल से निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सकता है. ये कहना है ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी जेफ्फरीज का. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्रीन हाईड्रोजन बिजनेस में कदम रखने के चलते स्टॉक में जबरदस्त तेजी आ सकती है. 


जेफ्फरीज ने अपनी रिपोर्ट में ग्रीन हाईड्रोजन बिजनेस को 8 अरब डॉलर का वैल्यूएशन दिया है. जिसके बाद ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि रिलायंस के शेयर में अपने मौजूदा लेवल से 26 फीसदी का उछाल आ सकता है और शेयर 3100 रुपये के लेवल को छू सकता है. जेफ्फरीज ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को यूरोपीयन बेंचमार्क से 20 फीसदी डिस्काउंट पर वैल्यूएशन को आंका है और 8 अरब डॉलर का वैल्यू प्रदान किया है. उसका मानना है कि सरकार ग्रीन हाई़ड्रोजन बिजनेस को कोई सब्सिडी देती है तो वैल्यूएशन में और उछाल आ सकता है. 


जेफ्फरीज के रिपोर्ट के चलते मंगलवार को रिलायंस के शेयर में उछाल देखने को मिली. रिलायंस का शेयर 1.42 फीसदी के उछाल के साथ 2478 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं रिलायंस के तिमाही नतीजे भी तीसरी तिमाही के घोषित होने हैं. जिसमें ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन, जियो के मोबाइल टैरिफ बढ़ाने और जियो की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग और रिटेल सेक्टर के कारोबार में मार्केट शेयर बढ़ने से शेयर के वैल्यू में और उछाल देखने को मिल सकता है.  


अगर सरकार तेल कंपनियों पर लगाये जाने वाले विंडफॉल टैक्स को खत्म करती है तो इसका सबसे बड़ा फायदा रिलाययंस इंडस्ट्रीज को मिल सकता है.  हाल ही में रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि 2023 में तेल कंपनियों पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को खत्म किया जा सकता है. दरअसल एक जुलाई 2022 को जब सरकार ने विंडफॉल टैक्स लगाने का एलान किया था उस दिन रिलायंस के शेयर में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली थी. एक ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस का शेयर 9 फीसदी नीचे जा लुढ़का था. लेकिन फिच रेटिंग के विंडफॉल टैक्स को वापस लिए जाने के अनुमान वाले खबर के चलते रिलायंस के शेयर में जोश देखने को मिल सकता है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को है मिडिल क्लास के दर्द का एहसास! क्या इस बजट में मिलेगी राहत?