Reliance Stock Price: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 4% के उछाल के साथ लाइफटाइम हाई पर क्लोज
Reliance Industries Update: अगली तिमाही में मोबाइल टैरिफ हाईक की संभावनाओं के चलते रिलायंस के स्टॉक में ये तेजी देखने को मिली है.
Reliance Share Hits Lifetime High: निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने स्टॉक मार्केट में इतिहास रच दिया. रिलायंस का स्टॉक नया लाइफटाइम हाई को छूने में कामयाब रहा है. बुधवार 26 जून के सेशन में अपने रिकॉर्ड हाई पर शेयर जा पहुंचा. बाजार बंद होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 4.09 फीसदी या 118.90 रुपये के उछाल के साथ 3027.40 रुपये पर बंद हुआ है.
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह 2899.95 रुपये पर खुला और स्टॉक में जबरदस्त खरीदारी के चलते 4.51 फीसदी या 137 रुपये के उछाल के साथ 3000 रुपये के लेवल को पार करते हुए 3037 रुपये पर जा पहुंचा जो कि स्टॉक का ऐतिहासिक हाई है. स्टॉक में आई जोरदार के बाद रिलायंस का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के लेवल को पार करते हुए 20,48,344 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे से एक दिन पहले एग्जिट पोल के सामने आने के बाद 3 जून को रिलायंस का स्टॉक 3029.90 रुपये के हाई पर जा पहुंचा था. लेकिन नतीजों में मोदी सरकार को बहुमत नहीं मिलने के बाद रिलायंस का स्टॉक करीब 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2719.15 रुपये पर जा गिरा. निचले लेवल से कई स्टॉक रिकवर कर गए लेकिन रिलायंस के शेयर को रिकवर करने में समय लग गया.
2024 में रिलायंस के शेयर ने 17.14 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि एक साल में 21.34 फीसदी स्टॉक चढ़ा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने 3380 रुपये टारगेट के लिए रिलायंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. एक और ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने 3420 रुपये स्टॉक का टारगेट दिया है. नुवामा ने 3500 रुपये स्टॉक का टारगेट दिया है.
जुलाई के तीसरे हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के लिए नतीजे घोषित करेगी जिसपर बाजार की नजर रहने वाली है. साथ ही इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जियो समेत दूसरी टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ बढ़ा सकती हैं जिसका असर स्टॉक की चाल पर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें