5 दिन में 41000 करोड़ की कमाई, रिलायंस सहित इन कंपनियों ने खूब कमाया पैसा
शेयर मार्केट (Stock Market) में पिछले हफ्ते के ट्रेडिंग सेशन के दौरान जिन 6 कंपनियों की मार्केट वैल्यू बढ़ी उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे टॉप पर रही.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए पिछला हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा. लेकिन बावजूद इसके बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 524.04 अंक या 0.80 परसेंट तक चढ़ा. जबकि निफ्टी में 191.35 अंक या 0.80 प्रतिशत का बढ़त रही. वहीं सेंसेक्स में शामिल टॉप-10 कंपनियों में से छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू बढ़ी, जिससे इंवेस्टर्स को भी जबरदस्त फायदा हुआ. इनमें सबसे ज्यादा फायदा मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के इंवेस्टर्स को हुआ.
रिलायंस के इंवेस्टर्स ने खूब कमाया मुनाफा
इसने बीते हफ्ते अपने ट्रेडिंग सेशन के दौरान अपने निवेशकों को 41,000 से ज्यादा का मुनाफा कराया,कराया, जबकि टाटा ग्रुप की TCS,SBI बैंक, HDFC बैंक को जबरदस्त घाटे का सामना करना पड़ा. सेंसेक्स की टॉप-10 बड़ी कंपनियों में जिन चार कंपनियों को नुकसान हुआ उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शामिल रही. इन चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 96,605.66 करोड़ रुपये की गिरावट आई.
इनके अलावा, जिन छह बड़ी कंपनियों को फायदा हुआ उनमें रिलायंस के अलावा भारती एयरटेल, इन्फोसिस, आईटीसी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल रही.
इन कंपनियों को हुआ फायदा
बीते पांच हफ्ते के कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यू 41,138.41 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,373.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू 15,331.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,194.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
इसी तरह से एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 13,282.49 करोड़ रुपये बढ़कर 5,74,689.29 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 9,031.19 करोड़ रुपये बढ़कर 8,04,834.34 करोड़ रुपये, आईटीसी का 3,878.63 करोड़ रुपये बढ़कर 6,03,064.44 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 199.36 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,934.58 करोड़ रुपये हो गया.
घाटे में रहीं ये कंपनी
वहीं इस दौरान एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू में जबरदस्त गिरावट आई, जो 37,025.46 करोड़ रुपये घटकर 13,37,919.84 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह से आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 29,324.55 करोड़ रुपये घटकर 8,93,378.50 करोड़ रुपये, टीसीएस का 24,856.26 करोड़ रुपये घटकर 14,83,144.53 करोड़ रुपये और एसबीआई का 5,399.39 करोड़ रुपये घटकर 7,08,168.60 करोड़ रुपये पर आ गया.
ये भी पढ़ें: Best Small Cap Mutual Funds: 10 हजार को बना दिया 1 करोड़, ये स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड इंवेस्टर्स को बना रहे मालामाल
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)