Jio Financial Services Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के उन निवेशकों के डिमैट खाते में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Limited) के शेयर्स गुरुवार को क्रेडिट कर दिया गया है जो इसके लिए पात्रता रखते थे. 20 जुलाई, 2023 तक जिस भी निवेशक के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर्स थे उनके डिमैट खाते में जियो फाइनेंशियल के शेयर्स क्रेडिट कर दिया गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज से फाइनेंशियल कंपनी के डिमर्जर प्लान के तहत ऐसे शेयरहोल्डर्स जिनके पास रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई, 2023 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के जितने शेयर्स थे उन्हें उतनी ही संख्या में जियो फाइनेंशियल के शेयर्स दिया गया है. भले ही निवेशकों के डिमैट अकाउंट में जियो फाइनेंशियल के शेयर्स आ गए हों लेकिन इसकी ट्रेडिंग नहीं हो सकती है.
जियो फाइनैंशियल की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद ही शेयर की ट्रेडिंग हो सकेगी. कंपनी के लिस्टिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है. उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के 28 अगस्त, 2023 को होने वाले एजीएम में जियो फाइनेंशियल के लिस्टिंग की तारीख की घोषणा चेयरमैन मुकेश अंबानी कर सकते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर का वैल्यू 261.85 रुपये तय हुआ है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का प्राइस डिस्कवर करने के लिए 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में स्पेशल ट्रेडिंग हुई थी. स्पेशल ट्रेडिंग में जियो फिन का स्टॉक 273 रुपये पर सेटल हुआ था. जबकि बीएसई पर 261.85 रुपये पर प्राइस सेटल हुआ. जियो फाइनेंशियल के शेयर हासिल करने वाले निवेशकों को अब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग का इंतजार है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1,66,000 करोड़ रुपये यानी 20 अरब डॉलर से अधिक होगा. इस वैल्यू के साथ मार्केट कैप के लिहाज से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज देश की 32वीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है. एचडीएफसी लाइफ और बजाज ऑटो भी अब मार्केट कैप जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से कम है.
ये भी पढ़ें