5G Spectrum Auction: 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जियो का दबदबा, 88,078 करोड़ रुपये की लगाई बोली
Reliance Jio: रिलायंस जियो ने कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है.
5G Spectrum Auctioning: 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया खत्म हो गई और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है. भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये, वोडाफोन आइडिया ने 18,799 करोड़ रुपये तो अडानी समूह ने केवल 212 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ये जानकारी दी है.
सात दिनों तक चले 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. जिसमें अकेले रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 59 फीसदी के करीब है. रिलायंस जियो ने कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है. 700 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्म के लिए रिलायंस जियो सभी 22 सर्किल में टॉप बिडर रहा है. जियो ने कुल 24,740 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है. भारती एयरटेल ने 19,867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए 43,084 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. वोडाफोन आइडिया ने 18,799 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाया है. अडानी समूह के अडानी डाटा नेटवर्क्स ने 400 मेगाहर्ट्ज के 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 212 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.
टेलीकॉम मंत्री ने बताया कि सरकार ने जितना 5जी स्पेक्ट्रम ऑफर किया था उसमें से 71 फीसदी स्पेक्ट्रम बिक चुका है. सरकार ने 72,098 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम ब्लाक पर रखा था जिसमें से 51,236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बिक चुका है और कुल 1,50,173 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त, 2022 तक स्पेक्ट्रम आवंटन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. और जितना स्पेक्ट्रम खरीदा गया है उससे पूरे देश में 5जी मोबाइल सर्विस को लॉन्च किया जा सकेगा.
टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की सफल नीलामी देश के टेलीकॉम सेक्टर के लिए अच्छा संकेत है. आपको बता दें रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और पहली बार टेलीकॉम सेक्टर में कदम रख रही अडानी डाटा नेटवर्क्स ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लिया है.
माना जा रहा है कि एक बार टेलीकॉम कंपनियों को 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन के बाद अक्टूबर, 2022 में देश के कई बड़े शहरों में 5जी मोबाइल सेवा की शुरूआत हो जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा है. 5जी सर्विस शुरू होने के बाद ऑटोमेशन का नया दौर शुरू होगा.