मुकेश अंबानी की Reliance अब सैलून बिजनेस में उतरने की कर रही तैयारी! कई बड़े ब्रांड्स को मिल सकती है कड़ी टक्कर
Salon Business: रिलायंस के सैलून बिजनेस में उतरने पर ये HLऔर Lakme को सीधा टक्कर देगी. रिलायंस ने पिछले क्वार्टर में कॉस्मेटिक सेग्मेंट में भी बड़ी हिस्सेदारी में निवेश किया था.
![मुकेश अंबानी की Reliance अब सैलून बिजनेस में उतरने की कर रही तैयारी! कई बड़े ब्रांड्स को मिल सकती है कड़ी टक्कर Mukesh Ambani's Reliance Industries to enter salon business know details मुकेश अंबानी की Reliance अब सैलून बिजनेस में उतरने की कर रही तैयारी! कई बड़े ब्रांड्स को मिल सकती है कड़ी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/e16ba42c64f122c802212c1a6f1f866c1667555914162279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance to Enter Salon Business: देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industry) कई अलग-अलग सेक्टरों जैसे फैशन, रिटेल (Reliance Retail), तेल आदि में पहले से ही काम कर रही है. अब कंपनी अपने दायरे को सैलून बिजनेस तक बढ़ाने का प्लान कर रही है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सैलून मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी नेचुरल्स सैलून एंड स्पा (Naturals Salon & Spa) की करीब 49% हिस्सेदारी खरीदने वाली है.
ऐसे में रिलायंस के सैलून बिजनेस में उतरने पर ये Hindustan Unilever और Lakme को सीधा टक्कर देगा. इससे पहले रिलायंस ने पिछले क्वार्टर में कॉस्मेटिक सेग्मेंट में भी बड़ी हिस्सेदारी में निवेश किया था. इसके बाद सलैन सेक्टर में रिलायंस की एंट्री के बाद इसमें बड़े बदलाव आने की उम्मीद है.
क्या है रिलायंस के आगे का प्लान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस ग्रूम इंडिया सैलून एंड स्पा के साथ डील करने के लिए आगे की बातचीत कर रही है.ऐसा माना जा रहा है जल्द ही डील फाइनल भी हो सकती है. ध्यान देने वाली बात ये है ग्रूम इंडिया के अंडर ने देशभर में Naturals Salon & Spa काम करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके देशभर में करीब 700 से अधिक स्पा हैं. इसके साथ ही यह पता चला है कि कंपनी की 49% हिस्सेदारी भले ही रिलायंस खरीदेगा, लेकिन इसके संचालन की जिम्मेदारी पहले की तरह प्रमोटर्स के पास ही रहेगी. कंपनी रिलायंस के साथ डील करके अपने स्टोर्स की संख्या को देशभर में बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही कस्टमर्स को बेहतर सर्विस देने पर भी अब ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.
कोरोना महामारी के बाद सैलून इंडस्ट्री में आए बड़े बदलाव
कोरोना महामारी ने जिस सेक्टर को सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित किया है वह है सैलून सेक्टर. कोरोना महामारी में कई महीनों तक सैलीन बंद रहे थे. इस कारण इसमें काम करने वाले लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस सेक्टर में सबसे बड़ा हिस्सा फिलहाल असंगठित क्षेत्र का है. अनुमान के मुताबिक सैलून इंडस्ट्री करीब 20 हजार करोड़ रुपये की है जिसमें करीब 65 लाख ब्यूटी पार्लर, सैलून और छोटे शॉप शामिल है जो देश के छोटे शहरों और गांवों में ऑपरेट करते हैं.
अब इस इंडस्ट्री के काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव आया है. अह यह ग्रूमिंग के साथ-साथ अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी ऐड किया जा रहा है जिसमें रिलायंस पहले से ही काम कर रहा है. ऐसे में इसमें रिलायंस के आने के बाद अब यहां बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)