Mukesh Ambani House Sale: मुकेश अंबानी ने बेच दिया अमेरिका वाला घर? 75 करोड़ की है मैनहट्टन की ये प्रॉपर्टी
Ambani Manhattan Apartment: न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी ने मैनहट्टन स्थित एक सुपर लग्जरी घर को बेचने का सौदा पूरा किया है...
भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति पिछले कुछ सालों के दौरान प्रॉपर्टी से जुड़ी अलग-अलग डील को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं. एक बार फिर से उनके बारे में प्रॉपर्टी की एक डील को लेकर खबरें चल रही हैं. हालांकि इस बार खबर प्रॉपर्टी खरीदने की न होकर, उसे बेचने की है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी ने मैनहट्टन स्थित अपने एक घर को बेच दिया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने किया है ये दावा
रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी का यह घर मैनहट्टन के वेस्ट विलेज इलाके में था. यह सुपर लग्जरी प्रॉपर्टी सुपीरियर इंक के नाम से जानी जाती है और 400 डब्ल्यू 12th स्ट्रीट में स्थित है. इस प्रॉपर्टी की वैल्यू पहले 9 मिलियन डॉलर यानी करीब 74.5 करोड़ रुपये आंकी जा चुकी है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यह खबर जिस प्रॉपर्टी को लेकर है, वह 2,406 स्क्वेयर फीट की है.
ऐसा है अंबानी का ये अपार्टमेंट
यह अपार्टमेंट हडसन नदी के पास है और उससे शानदार रिवर व्यू का नजारा मिलता है. अपार्टमेंट में 2 बेड रूम बनाए गए हैं. पहले अपार्टमेंट में 3 बेडरूम थे, जिन्हें बाद में मिलाकर 2 बेड रूम बनाया गया. अपार्टमेंट के खास फीचर्स में 10-फीट ऊंची छत, हेरिंगबोन हार्डवेयर फ्लोर, बाहर की आवाज रोकने वाली खिड़कियां और खास तौर पर डिजाइन किया गया शेफ किचन शामिल है.
कई हस्तियों का रह चुका है ठिकाना
इस अपार्टमेंट में कई हाई-प्रोफाइल लोग रह चुके हैं. यह हिलेरी स्वैंक, जिम्मी जॉनसन और डिजाइनर मार्क जैकब्स जैसे प्रख्यात लोगों का ठिकाना रह चुका है. अरबपति लेस्ली अलेक्जेंडर ने भी इस बिल्डिंग में 25.46 मिलियन डॉलर में रॉ-स्पेस पेंटहाउस खरीदा था. बाद में अलेक्जेंडर ने उस पेंट हाउस को 2010 में बेच दिया था, जिसे स्पेस टूरिस्ट मार्क शटलवर्थ ने 31.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था.
बिल्डिंग में इस तरह की सुविधाएं
यह बिल्डिंग 2009 में बनकर तैयार हुई थी. इसे बनाने में ऐतिहासिक मौलिकता को बरकरार रखते हुए अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं को इसमें जोड़ा गया है. बिल्डिंग के रहवासियों को लाउंज, फिटनेस सेंटर, चिल्ड्रेन प्ले रूम, साइकल स्पेस जैसी कई शानदार सुविधाएं इस बिल्डिंग में मिलती हैं.
अभी नहीं हो पाई है पुष्टि
हालांकि एबीपी लाइव अपने स्तर पर इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. इस बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है. अंबानी परिवार की ओर से भी अभी तक संबंधित प्रॉपर्टी को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में इस संकट ने फिर से दे दी दस्तक, एक साथ 10 बैंकों की घट गई रेटिंग