नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कहा कि भारत से वैश्विक स्तर के डिजिटल उत्पाद और सेवा कंपनी के उभरने का समय आ गया है. इसी संदर्भ में उन्होंने वैश्विक अवसरों की ओर बढ़ने और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से राजस्व के नए स्रोत तैयार करने के लिये समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स को प्रेरित किया.


भारतीयअर्थव्यवस्था के लिए अहम उद्योगों का ज्ञान हासिल किया-अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43 वें सालाना वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि पिछले कुछ साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऐसे उद्योगों के बारे में विस्तृत ज्ञान हासिल किया है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स विभिन्न क्षेत्रों के इस ज्ञान को अपनी प्रौद्योगिकीय क्षमता के साथ जोड़ कर भारत के लिए विविध नवोन्मेषी पारिस्थितिकी और प्रबंधित सेवाएं तैयार कर सकती है.


जियो प्लेटफॉर्म के सामने नए लक्ष्य निर्धारित किए-अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘ऐसे सभी समाधानों में एक बार भारत में परख लिए जाने के बाद वैश्विक समाधान बनने की क्षमता है... जिनका उपयोग दुनिया के बाकी हिस्सों में सेवा प्रदान करने के लिये किया जा सकता है. मैं इस वैश्विक अवसर को आगे बढ़ाने और घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों से राजस्व का एक महत्वपूर्ण स्रोत तैयार करने का जियो प्लेटफॉर्म्स के समक्ष लक्ष्य निर्धारित कर रहा हूं.’’


मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका मानना है, "वास्तव में भारत से ग्लोबल डिजिटल उत्पाद और सेवा कंपनी के उभरने और दुनिया में अव्वल बनने का समय आ गया है".


गूगल करेगा जियो में 33,737 करोड़ रुपये निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 7.7 फीसदी हिस्सेदारी के बदले गूगल से 33,737 करोड़ रुपये निवेश की बुधवार को घोषणा की. इससे पहले फेसबुक, क्वालकॉम, इंटेल कॉर्प, जनरल अटलांटिक, केकेआर, टीपीजी समेत कई बड़े वैश्विक निवेशक जियो प्लेटफॉर्म्स में पैसे लगा चुके हैं. अब गूगल के निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स को 1,52,056 करोड़ रुपये के निवेश हासिल हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें


RIL AGM 2020: मुकेश अंबानी का एलान, Google जियो में 33,737 करोड़ का निवेश करेगा, पढ़ें 10 बड़ी बातें


RIL AGM 2020: नीता अंबानी बोलीं- कोरोना टेस्टिंग की दिशा में रिलायंस फाउंडेशन तेजी से काम कर रहा है