Mukesh Ambani RIL: मुकेश अंबानी के नेतृत्व का कमाल, 20 सालों में 20 गुना बढ़ाया रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा
Mukesh Ambani RIL: मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का चेयरमैन बने हुए आज 20 साल हो गए हैं और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की सफलता की गाथा के सभी गवाह हैं. रिलायंस के शेयरों में भी जोरदार उछाल रहा है.
![Mukesh Ambani RIL: मुकेश अंबानी के नेतृत्व का कमाल, 20 सालों में 20 गुना बढ़ाया रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा Mukesh Ambani story of 20 Years As Chairman of Reliance Industries is full of success and Pride Mukesh Ambani RIL: मुकेश अंबानी के नेतृत्व का कमाल, 20 सालों में 20 गुना बढ़ाया रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/83c23ef28bc656e9dfc1c050e7158ccf1672221922635121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Ambani RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी को आज कंपनी की कमान संभाले हुए पूरे साल हो गए हैं. आज उनके पिता धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन भी है और आज से 20 साल पहले मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज की बागडोर सौंपी गई थी और कह सकते हैं कि उन्होंने इसका कामकाज बेहद शानदार तरीके से संभाला. इसके पीछे एक नहीं बल्कि सैकड़ों वजह हैं जिनमें से कुछ का आज हम यहां जिक्र करेंगे.
20 साल में 20 गुना बढ़ाया रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा
मुकेश अंबानी 20 साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे. रिलायंस की कमान संभालते ही उनके सफलता हासिल करने का जो सिलसिला शुरु हुआ था वह आज तक जारी है. मुकेश अंबानी की अगुवाई में पिछले दो दशकों में कंपनी ने राजस्व, मुनाफे के साथ-साथ मार्केट कैपिटलाइजेशन में लगातार दो अंकों की वृद्धि दर हासिल की है. इस दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 42 गुना बढ़ा तो मुनाफे में करीब 20 गुना की बढ़ोतरी हुई है.
मुकेश अंबानी की लीडरशिप में निवेशकों को मिला शानदार मुनाफा
मुकेश अंबानी की लीडरशिप में यानी पिछले 20 सालों में निवेशकों की कमाई भी जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. 87 हजार करोड़ प्रति साल की दर से निवेशकों की झोली में 17.4 लाख करोड़ रुपये आए हैं. इस बीच दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियों का निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला है. फेसबुक, गूगल और बीपी जैसी भारी भरकम कंपनियों ने रिलायंस के दरवाजे पर लाइन लगा ली.
मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम और रिटेल इंडस्ट्री में कई मुकाम हासिल किए
देश की सबसे बड़ी कंपनी की सफलता की कहानी के कई महत्वपूर्ण अध्याय मुकेश अंबानी ने अपने हाथों से लिखे हैं. तेल से शुरु करने के बाद कंपनी ने टेलीकॉम और रिटेल इंडस्ट्री में कई मुकाम हासिल किए हैं. मुकेश अंबानी ने ही सबसे पहले डेटा को 'न्यू-ऑयल' कहा था. डेटा ने किस कदर देश के आमजन की रोजमर्रा की जिंदगी को बदल डाला है यह जगजाहिर है.
रिलायंस Jio की चकाचौंध करने वाली कहानी
मुकेश अंबानी ने देश ही नही दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक रिलायंस Jio को खड़ा किया है. जियो के आने के बाद देश ने डिजिटल वर्ल्ड में जो दौड़ लगाई उसे देख दुनिया ने मुकेश अंबानी का लोहा माना. आज सबसे अधिक डिजिटल लेन देन का रिकॉर्ड भारत के नाम है. ठेले से लेकर 5स्टार होटल तक में डिजिटल पेमेंट की सुविधा है. इसके पीछे सरकार के प्रयास तो है ही किंतु रिलायंस जियो को भी इसका काफी बड़ा श्रेय जाता है. जो डेटा करीब 250रु प्रति जीबी मिलता था वो जियो के आने के बाद औंधे मुंह गिर कर 10 रु के आसपास पहुंच गया. डेटा खपत में भी देश ने लंबी छलांग लगाई, 2016 में 150 वें नंबर से सबको पछाड़ते हुए दुनिया में भारत ने पहला स्थान हासिल कर लिया है.
रिटेल सेक्टर में भी रिलायंस की दिग्गज कंपनियों को टक्कर
रिटेल सेक्टर में भी रिलायंस दुनिया की दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे रहा है. ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, रिटेल हो या थोक मुकेश अंबानी की लीडरशिप में सबमें रिलायंस ने अपनी पकड़ मजबूत की है. अमेजन, फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट जैसी कंपनियां रिलायंस को अपना प्रतिद्वंदी मानती हैं. रिलायंस रिटेल ने बिजली की स्पीड से स्टोर खोले हैं. पिछले साल एक दिन में करीब 7 स्टोर खोलने का रिकॉर्ड रिलायंस रिटेल ने बनाया है. रेवेन्यू के मामले में भी वो देश की नंबर वन रिटेल कंपनी बन गई है.
भविष्य के लिए मुकेश अंबानी का प्लान तैयार
दूरदर्शी मुकेश अंबानी का लोहा दुनिया मानती है और मुकेश अंबानी ने भविष्य की रिलायंस के लिए सपने अभी से बुनने शुरु कर दिए हैं. 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश से जामनगर में न्यू एनर्जी के लिए 5 गीगा फैक्टरी लगाई जा रही हैं. सोलर एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे नए एनर्जी सोर्स पर भी रिलायंस तेजी से काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)