Reliance Jio IPO: 2025 में मुकेश अंबानी देंगे निवेशकों को सौगात, रिलायंस जियो इंफोकॉम का आएगा IPO!
Reliance Jio IPO Listing: रिलायंस जियो आईपीओ के जरिए 35000 से 40000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है जो कि भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.
Reliance Jio IPO: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio Infocomm) के आईपीओ लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है. ये अनुमान जताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सिडियरी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आईपीओ के जरिए 35000 से 40000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है.
रिलायंस जियो IPO रचेगा इतिहास
रिलायंस जियो इंफोकॉम का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा जिसे मुकेश अंबानी 2025 में ला सकते हैं. इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) कॉम्पोनेंट तो होगा ही साथ में नए शेयर्स (New Shares) जारी कर भी रकम जुटाये जायेंगे. मुकेश अंबानी की रिलायंस समूह 2025 की दूसरी छमाही में आईपीओ को लॉन्च करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है. सूत्रों के मुताबिक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट को लेकर शुरुआती बातचीत का दौर शुरू हो चुका है. सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड हुंडई मोटर इंडिया के नाम है जिसने अक्टूबर 2024 में आईपीओ के जरिए 28000 करोड़ रुपये जुटाये थे.
निवेशक करेंगे IPO में एग्जिट
रिलायंस जियो इंफोकॉम के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल कॉम्पोनेंट का बड़ा हिस्सा हो सकता है क्योंकि कई निवेशक जिन्होंने रिलायंस जियो में निवेश किया था वो आईपीओ में एग्जिट कर सकते हैं. रिलायंस जियो में 33 फीसदी के करीब विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है. रिलायंस ने अबु धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority), केकेआर (KKR) और सिल्वर लेक (Silver Lake) जैसे निवेशकों ने 2020 में कोरोना महामारी के दौरान कंपनी में 18 बिलियन डॉलर के करीब निवेश किया था.
जेफ्फरीज-CLSA को जियो के लिस्टिंग का भरोसा
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज (Jefferies) ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा था कि साल 2025 में रिलायंस जियो की लिस्टिंग की पूरी संभावना है. एक और विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी 2025 की दूसरी या तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो के आईपीओ के लॉन्च होने की संभावना जताई है. सीएलएसए और जेफ्फरीज ने वैल्यू अनलॉकिंग और नए एनर्जी बिजनेस के ऑयल टू केमिकल्स बिजनेस के साइज जितना बड़ा होने की संभावना के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक के टारगेट प्राइस को भी बढ़ाया है. CLSA ने रिलायंस के स्टॉक के लिए 2186 रुपये का टारगेट दिया है जो कि मौजूदा लेवल से 78 फीसदी ज्यादा है. जेफ्फरीज ने 1700 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल रिलायंस का स्टॉक 1226 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
2019 में लिस्टिंग के मिले थे संकेत
रिलायंस जियो इंफोकॉम अगर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होती है तो रिलायंस समूह की तीसरी कंपनी होगी जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. साल 2019 में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने अगले पांच वर्षों में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने का एलान किया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें