Mukesh Ambani: अब मुकेश अंबानी आईटीसी, पतंजलि, टाटा और अडानी को देंगे टक्कर, FMCG सेक्टर में शुरू होगी जंग
हाल ही में रिलायंस ने अपना 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड लॉन्च किया है, जिसके बाद मार्केट में हलचल मच गई है. रिलायंस अब आईटीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अडानी विल्मर को एफएमसीजी सेक्टर में कड़ी टक्कर देगी.
Reliance Retail Arm Launches FMCG Brand 'Independence' : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani, Chairman and MD, Reliance Industries) ने रिटेल सेक्टर (Retail Sector) में कदम बढ़ा दिया है. रिलायंस ने तेल, चीनी और दाल जैसे कई पैकेज्ड फूड जैसे प्रोडक्ट के लिए ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स को लॉन्च किए हैं, जिसके बाद मार्केट में पहले से ही काम कर रही कंपनी को बड़ी टक्कर मिलने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड को लॉन्च करने साथ अब आईटीसी (ITC), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) को एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) में कड़ी टक्कर देती नजर आएगी.
गुजरात से हुई शुरुआत
मालूम हो कि बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्री ने रिटेल सेक्टर में 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड को लॉन्च करने के साथ एक मजबूत कदम रखा है. इस कंपनी ने सबसे पहले इसकी शुरुआत गुजरात से की है. अंबानी ने इस साल की शुरुआत में ही कंपनी की वार्षिक शेयरधारक बैठक में इस बात की घोषणा की थी. हालांकि अब इसकी शुरुआत हो चुकी है, इसकी कमान मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के हाथों में है.
उत्पादों की कीमत उचित
जैसे की इसको सिर्फ गुजरात में लॉन्च किया गया है, इसको लेकर माना जा रहा है कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट की तरह है. इससे कंपनी ने यह संकेत दिया है कि उत्पादों की उचित कीमत होगी. जैसे-जैसे इस ब्रांड का विकास होगा फिर इसे राष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाएगा. इंडिपेंडेंस लाइन ऑफ प्रोडक्ट्स फिलहाल जियो मार्ट ऐप और रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
किराना स्टोर तक ले जाना टारगेट
एफएमसीजी खुदरा विक्रेताओं यानी की किराना स्टोर तक इसको कुछ ही महीनों में ले जाना टारगेट है. 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड की लॉन्चिंग के बाद रिलायंस इंडस्ट्री का मकसद रिटेल सेक्टर में अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करना है. साथ ही अब यह आईटीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और अडानी विल्मर को भी रिटेल सेक्टर में टक्कर देगी.
ये भी पढ़ें- Indian Economy: सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा, 2025 तक भारत 5,000 अरब डॉलर की इकोनॉमी बनने की राह पर