Forbes India Richest List 2021: अमीर भारतीयों की सूची में मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल नंबर वन, दूसरे नंबर पर गौतम अडानी
Forbes India Richest List 2021: भारत के सौ सबसे अमीरों की संपत्ति बढ़कर 775 अरब डॉलर हो गई है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 257 अरब डॉलर यानी पचास फीसदी का इजाफा है.
![Forbes India Richest List 2021: अमीर भारतीयों की सूची में मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल नंबर वन, दूसरे नंबर पर गौतम अडानी Mukesh Ambani tops 2021 Forbes list of India richest Forbes India Richest List 2021: अमीर भारतीयों की सूची में मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल नंबर वन, दूसरे नंबर पर गौतम अडानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/10091011/mukesh-ambani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Forbes India Richest List 2021: फोर्ब्स 2021 की अमीर भारतीयों की सूची में मुकेश अंबानी 92.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 14वें साल भी लगातार सबसे ऊपर बने हुए हैं. 2020 के मुकाबले मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. फोर्ब्स के अनुसार, कोरोना महामारी के दूसरे साल में भारत के सबसे अमीरों ने अपनी संपत्ति में करीब पचास फीसदी का इजाफा किया है. भारत के सौ सबसे अमीरों की संपत्ति बढ़कर 775 अरब डॉलर हो गई है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 257 अरब डॉलर यानी पचास फीसदी का इजाफा हुआ है.
जबकि, दूसरी तरफ गौतम अडानी 74.8 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ भारतीय अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. भारत के सौ अमीर लोगों की कुल संपत्ति में वृद्धि का 5वां हिस्सा गौतम अडानी से आया है, जो लगातार तीसरे साल नंबर दो पर हैं. गौतम अडानी की संपत्ति में यह उछाल उनकी सभी लिस्टेंड कंपनियों के शेयरों में उछाल की वजह से आई है. अडानी की संपत्ति 25.2 अरब डॉलर से करीब तीन गुना बढ़कर 74.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई.
तो वहीं सावित्री जिंदल अठारह अरब डॉलर के साथ टॉप-10 में फिर से शामिल हो गई हैं. भारतीय अमीरों की सूची में शामिल 61 अरबपति की संपत्ति में कम से कम एक अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जो 80 फीसदी से ज्यादा है.
यहां पर यह गौर करने वाली बात ये है कि सबसे अमीरों की इस लिस्ट में शामिल गौतम अडानी को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है और 2020 के मुकाबले करीब 200 फीसदी का इजाफा है, जिन्हें अपनी संपत्ति में 49.5 फीसदी जोड़े. गौतम अडानी की संपत्ति में यह उछाल उनकी सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर में उछाल की वजह से आई है. उनकी कुल संपत्ति 25.2 अरब डॉलर से बढ़कर 74.8 अरब डॉलर पहुंच गई है.
जबकि, एचसीएल टेक्नोलॉजी के फाउंडर शिव नागर की संपत्ति में 10.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और वे 31 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है. तो वहीं, रिटेलिंग सेक्टर के कारोबारी राधाकिशन दमानी चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
Forbes India List 2020 : लगातार 13वें साल मुकेश अंबानी बने भारत के सबसे अमीर शख्स
Forbes India List: कमाई के मामले में सलमान नंबर 1, टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाए शाहरुख खान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)