Reliance Chairman Mukesh Ambani : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुकेश अंबानी ब्रांड फाइनेंस की दुनिया के शीर्ष सीईओ की सूची (World’s Top CEOs) में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance's) के ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स-2023 (Brand Guardianship Index- 2023) में एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग (Nvidia CEO, Jensen Huang) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर है. जानिए क्या है खास...


इन्हें पछाड़कर आगे निकले 


मुकेश अंबानी अब दुनिया के टॉप सीईओ की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. भारत में उन्हें पहली और दुनिया में दूसरी रैंकिंग मिल गई है. मुकेश अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadela), गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को पछाड़ दिया है. 


अंबानी को मिले 81.7 अंक 


ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स की इस लिस्ट में मुकेश अंबानी को 81.7 अंक मिले हैं. जबकि नंबर 1 के पायदान पर मौजूद अमेरिकी उद्योगपति जेनसेन हुआंग को 83 अंक मिले हैं. सिर्फ 2 अंको से मुकेश दूसरे नंबर पर है. इस लिस्ट को इंडेक्स ब्रांड फाइनेंस तैयार करता है, जिसे वैश्विक स्तर पर मान्यता दी जाती है. इसके लिए कंपनियों के सीईओ की कार्यकुशलता, कंपनी के ग्रोथ में उनकी भूमिका, शेयर मूल्यों को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका का आकलन किया जाता है. 


देखें कौन-किस पायदान पर


सत्या नडेला को हुआंग और अंबानी दोनों ने पीछे छोड़ दिया है, जो 2022 में पहली रैंकिंग के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गए थे. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में चौथा स्थान एडोब के शांतनु नारायण है, जबकि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई 5वें स्थान पर रहे है. छठे स्थान पर डेलॉयट के सीईओ पुनीत रेनजेन और 7वें स्थान पर एस्टी लाउडर के फैब्रिजियो फ्रेडा थे. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीईओ की सूची में 8वां स्थान टाटा संस के नटराजन चंद्रशेखरन को मिला है.


शीर्ष 100 में 6 भारतीय सीईओ 


भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी और एन चंद्रशेखरन ने शीर्ष 10 में स्थान मिला है. वही शीर्ष 100 में 6 भारतीय सीईओ पहुंच गए है. इसके अलावा, रैंकिंग से शीर्ष 10 में से 6 भारतीय मूल के हैं, जिनमें से 4 भारतीय-अमेरिकी हैं (सत्य नडेला तीसरे, शांतनु नारायण चौथे, सुंदर पिचाई पांचवें और पुनीत रेनजेन छठे स्थान पर हैं). इससे साबित होता है कि ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स-2023 का कहना है कि वैश्विक स्तर पर भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का भारी प्रभाव बना हुआ है.


अंबानी को दोहरी खुशखबरी 


वही एशिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी के लिए दोहरी खुशखबरी भी है. एक ओर उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anand Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की सगाई हो गई है. वही दूसरी तरफ ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को दूसरी रैंकिंग हासिल हुई है. 


 


यह भी पढ़ें


Google vs CCI: सुप्रीम कोर्ट की लताड़ का असर, गूगल ने कहा भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग के साथ करेंगे सहयोग