(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Reliance Retail: बेटी को रिटेल कारोबार सौंप सकते हैं मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी बन सकती हैं रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन
Reliance Industries Retail Unit: ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है. इससे पहले आकाश अंबानी को रिलायंस जियो का भार सौंप दिया गया है.
Reliance Retail: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो ( Reliance Jio) की जिम्मेदारी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी ( Akash Ambani) को सौंप दी है. अब वे अपने रिटेल कारोबार की जिम्मेदारी बेटी ईशा अंबानी ( Isha Ambani) को सौंपने की तैयारी में हैं. ईशा अंबानी ( Isha Ambani) को रिलायंस रिटेल ( Reliance Retail) का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि रिलायंस रिटेल के बोर्ड की बैठक में इस बाबत फैसला लिया जा सकता है. ईशा अंबानी को रिलायंस समूह की रिटेल बिजनेस के सौंपने की तैयारी से एक संकेत साफ है कि मुकेश अंबानी अपने सभी बिजनेस के उत्तराधिकारियों की योजना का खाका तैयार कर चुके हैं.
रिटेल बिजनेस की जिम्मेदारी ईशा के पास
माना जा रहा है कि ईशा अंबानी कौ रिलायंस रिटेल के चेयरपर्सन बनाने की घोषणा अगले एक से दो दिनों के भीतर की जा सकती है. फिलहाल वे रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Ltd.) में डायरेक्टर हैं और रिटेल कारोबार के विस्तार की पूरी जिम्मेदारी ईशा अंबानी के पास है.
ईशा और आकाश हैं जुड़वां भाई - बहन
ईशा अंबानी 30 वर्ष की हैं और उन्होंने येल यूनिर्विसटी (Yale University) से उच्च शिक्षा हासिल की है.. ईशा अंबानी और आकाश अंबानी दोनों जुड़वां भाई बहन हैं. मंगलवार को आकाश अंबानी को रिलायंस समूह के टेलीकॉम कारोबारी की जिम्मेदारी सौंप दी गई. मंगलवार 27 जून, 2022 को आकाश अंबानी (Akash Ambani) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. दरअसल 27 जून को रिलायंस जियो के बोर्ड की बैठक हुई थी और इस बैठक में आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन बनाने पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी.
रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनियां हैं. आपको बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यू 217 अरब डॉलर से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
Akash Ambani: कौन हैं आकाश अंबानी? जानिए रिलायंस जियो के नए चेयरमैन के बारे में पूरी डिटेल्स