मुकेश अंबानी की खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल ने आईपीओ के कयासों के बीच अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है. रिलायंस रिटेल ने अपने 15 वरिष्ठ कर्मचारियों को 351 करोड़ रुपये के शेयर दिए हैं. ये शेयर पिछले वित्त वर्ष के दौरान दिए गए हैं और एम्पलॉई स्टॉक ऑप्शन प्लांस के तहत बांटे गए हैं.


कंपनियों के रजिस्ट्रार को दी गई जानकारी


रिलायंस रिटेल ने टॉप एम्पलॉइज को ईसॉप के तहत दिए गए शेयरों की जानकारी कंपनियों के रजिस्ट्रार को एक फाइलिंग में दी है. कंपनी ने बताया है कि 10-10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 796.5 रुपये प्रति शेयर की दर से बांटा गया है. फायदा पाने वाले कर्मचारियों को कंपनी के कुल 4.417 मिलियन शेयर दिए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि जब भी उसका आईपीओ आएगा, ईसॉप के तहत बांटे गए शेयरों को लिस्ट कराने के लिए बोर्ड जरूरी कदम उठाएगा.


दो साल में आ सकता है आईपीओ


आपको बता दें कि बाजार में रिलायंस रिटेल के आईपीओ और शेयर बाजार में उसके शेयरों की लिस्टिंग के कयास तेज हो गए हैं. कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज होने जा रही एजीएम में रिलायंस रिटेल के आईपीओ के बारे में खुलासा किया जा सकता है. ईटी की एक रिपोर्ट में एनालिस्ट के हवाले से कहा गया है कि अगले दो साल में रिलायंस रिटेल का आईपीओ लॉन्च होने की संभावना है.


इन्हें ईसॉप में बांटे गए करोड़ों के शेयर


ईसॉप के तहत रिलायंस रिटेल के जिन कर्मचारियों को शेयर बांटे गए हैं, उनमें डाइरेक्टर वी सुब्रमण्यम, ग्रॉसरी रिटेल के मुख्य कार्यकारी दामोदर मॉल, फैशन व लाइफस्टाइल बिजनेस क मुख्य कार्यकारी अखिलेश प्रसाद, इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल के चीफ बिजनेस ऑफिसर कौशल नेवरेकर, ग्रुप चीफ बिजनेस ऑपरेशंस अश्विन खासगीवाला और अजियो के मुख्य कार्यकारी विनीत नायर शामिल हैं.


इन वरिष्ठ कर्मचरियों को भी मिले शेयर


उनके अलावा रिलायंस रिटेल ने ग्रॉसरी रिटेल और जियोमार्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी कामदेव मोहंती, रणनीति और परियोजना प्रमुख प्रतीक माथुर, रिलायंस ट्रेंड्स के मुख्य परिचालन अधिकारी विपिन त्यागी और एफएमसीजी कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी केतन मोदी को भी ईसॉप के तहत शेयरों का आवंटन किया है.


ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी नहीं, इनके पास हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे ज्यादा शेयर