Multi Asset Funds: बेहतर रिटर्न दे रहे मल्टी एसेट फंड, इन तीन बातों का रखेंगे ध्यान तो तेजी से कमाएंगे पैसा
Multi Asset Funds Performance: शेयर बाजार अनिश्चितताओं से भरा हुआ कारोबार है. यहां तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. हालांकि, आपके लिए बेहतर रिटर्न पाने का मौका मल्टी एसेट फंड में मिल जाता है.
Multi Asset Funds Performance: शेयर बाजार की अस्थिरता से निवेशक हमेशा डरे हुए होते हैं. यहां जितना तेजी से पैसा ऊपर जाता है, उतनी ही तेजी से वह नीचे भी आ सकता है. ऐसे में सुरक्षित निवेश और अच्छे रिटर्न पाने के लिए आपकी तलाश मल्टी एसेट फंड पर आकर रुक सकती है. अपने पोर्टफोलियो में मल्टी एसेट फंड को जोड़कर अनिश्चितता का माहौल खत्म किया जा सकता है. एसेट क्लास में उतार-चढ़ाव की भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता है. हमारी सलाह है कि निवेशकों को सीजन एसेट क्लास के झांसे में नहीं आना चाहिए. इसके बजाय अपने पोर्टफोलियो के लिए एक संतुलित एसेट रणनीति का पालन करना चाहिए. यहां मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड फिट बैठते हैं. यह निवेशकों के लिए सबसे अच्छा अवसर प्रदान करते हैं.
हाइब्रिड फंड हैं मल्टी एसेट
मल्टी एसेट फंड हाइब्रिड फंड हैं. सेबी के नियमों के मुताबिक, फंड हाउसों को अपने फंड का न्यूनतम 10 फीसदी कम से कम तीन एसेट क्लास में निवेश करना पड़ता है. इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय इक्विटी, डेट और कमोडिटी का मिला जुला रूप देखने को मिल सकता है. इस तरह की रणनीति के लिए सभी एसेट क्लास में निवेश की जरूरत होती है. बाजार की अस्थिरता के बावजूद इस निवेश को स्थिर रखा जाना चाहिए.
बेहतर रिटर्न पाने के लिए इन 3 बातों का ध्यान रखें
- सबसे पहले प्रत्येक एसेट क्लास से सर्वोत्तम रिटर्न पाने के लिए सुनिश्चित करें कि फंड लेबल के अनुरूप है और एसेट आवंटन मिक्स में बदलाव नहीं है. उदाहरण के तौर पर निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट फंड ने घरेलू और विदेशी इक्विटी, कमोडिटी और डेट में 50:20:15:15 के निवेश अनुपात को कभी नहीं बदला है. इस तरह का इनवेस्टमेंट निवेशक को हमेशा लाभ देता है.
- आपको ऐसा फंड चुनना है, जिसका अंतरराष्ट्रीय इक्विटी में भी निवेश हो. निप्पॉन मल्टी एसेट फंड चार केटेगरी में इनवेस्ट करता है. इसके कॉर्पस का 20 फीसदी हिस्सा अंतरराष्ट्रीय इक्विटी में जाता है. सुंदरम, इनवेस्को और एक्सिस जैसे अन्य मल्टी एसेट फंड भी ग्लोबल मार्केट में पैसा लगाते हैं.
- मल्टी एसेट फंड में निवेश करने का तीसरा फायदा निवेशकों को मिलने वाला इंडेक्सेशन लाभ है. इंडेक्सेशन आपको फंड से ज्यादा लाभ प्राप्त करने में मदद करता है. इसमें इनवेस्टमेंट वैल्यू की गणना महंगाई जैसे कारकों को ध्यान में रखकर की जाती है.
मल्टी एसेट फंड ने अच्छा रिटर्न दिया
पिछले एक साल में मल्टी एसेट फंड ने अच्छा रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट फंड 15.72 फीसदी रिटर्न के साथ सबसे आगे है. उसके बाद 13.85 फीसदी के साथ मोतीलाल ओसवाल और 13.74 फीसदी के साथ एचडीएफसी मल्टी एसेट फंड है. टाटा मल्टी एसेट फंड का रिटर्न इस दौरान 12.71 फीसदी रहा है.
ये भी पढ़ें