Top 5 Multi Cap Funds To Invest: म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund) के मल्टीकैप फंड्स ( Multicap Funds) इन दिनों निवेशकों को ध्यान खुब आकर्षित कर रहे हैं. एसबीआई मल्टी कैप एनएफओ ( SBI Multicap NFO) ने निवेशकों से 8,000 करोड़ रुपये जुटाये. मल्टीकैप फंड्स को 25 -25 फीसदी रकम को लार्ज कैप, स्मॉल कैप और मिड कैप में निवेश करना होता है. और इसलिए मल्टीकैप फंड्स निवेशकों के लिए खास हो जाता है.  मल्टीकैप फंड्स ने एक साल में औसतन 26 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि फ्लेक्सी कैप फंड्स ने केवल 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  


Multi Cap Funds में क्यों करें निवेश 
लंबी अवधि में छोटे निवेश की बदौलत अगर आप अपने लिये बड़ा एसेट बनाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश से बेहतर विकल्प हो नहीं सकता. बाजार कहां तक गिरेगा या कहां तक उठेगा ये कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता है सभी कयास लगा सकते हैं. लेकिन आर्थिक जगत के जानकारों का मानना है भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ेगी तो जाहिर है शेयर बाजार आने वाले वक्त में नई ऊंचाईयों को छू सकता है.


ऐसे में नए साल में आप म्यूचुअल फंड में Systematic Investment Plan (SIP) के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको Multi Cap Funds में निवेश करना चाहिये.  Multi Cap Funds सभी स्टॉक्स में करते हैं चाहे वो Large Cap, Mid Cap और Small Cap हो. 


हम आपके लिये ऐसे ही पांच बेहतरीन Multi Cap Funds लेकर आए हैं, जिसमें आप Systematic Investment Plan(SIP) के जरिये निवेश कर सकते हैं. 


आइए डालते हैं ऐसे पांच Multi Cap Funds पर नजर 


1. Quant Active Fund - Direct Plan 


Quant Active Fund - Direct Plan  बेहतरीन  Multi Cap Funds में से एक है. 2013 में लॉन्च हुए इस फंड ने निवेशकों को सलाना 21.28 फीसदी सलाना औसतन रिटर्न दिया है. 


1 साल में Quant Active Fund - Direct Plan  ने 32.14 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 34.27 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 23.75 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
2 मई 2022 को इसका NAV( Net Asset Value) 446.22 रुपये प्रति यूनिट है. 


2. Sundaram Equity Fund - Direct Plan


Sundaram Equity Fund - Direct Plan ने भी हाल के वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. लॉन्च होने के बाद से इस फंड ने 16.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


1 साल में  Sundaram Equity Fund - Direct Plan ने 25.55 फीसदी का रिटर्न दिया है
3 सालों में इस फंड ने 17.09  फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 13.07 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
2 मई 2022 को इसका NAV( Net Asset Value) 248.94 रुपये प्रति यूनिट है. 



3. Invesco India Multicap Fund - Direct Plan 


Invesco India Multicap Fund - Direct Plan   की गिनती भी टॉप Multi Cap Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही 18.12 फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है. 


1 साल में Invesco India Multicap Fund - Direct Plan  ने 18.85 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 18.44 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 12.29 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
2 मई 2022  को इसका NAV( Net Asset Value) 84.64 रुपये प्रति यूनिट है. 


4. ICICI Prudential Multicap Fund - Direct Plan


ICICI Prudential Multicap Fund - Direct Plan की गिनती भी टॉप Multi Cap Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही करीब 15.41 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


1 साल में ICICI Prudential Multicap Fund - Direct Plan ने  21.92 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 14.98  फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 12.10 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
2 मई 2022 को इसका NAV( Net Asset Value) 471.87 रुपये प्रति यूनिट है. 


5. Nippon India Multi Cap Fund - Direct Plan


Nippon India Multi Cap Fund - Direct Plan  भी बेहतरीन Multi Cap Funds में से एक माना जाता है. जब से फँड लॉन्च हुआ है तब से इसने 14.58 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है. 


1 साल में Nippon India Multi Cap Fund - Direct Plan ने 33.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 सालों में इस फंड ने 16.05 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 सालों में फंड ने 13.39 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
2 मई 2022  को इसका NAV( Net Asset Value) 160.20 रुपये प्रति यूनिट है. 


यह भी पढ़ें:
Akshaya Tritiya 2022: जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए Gold को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?


Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स ने किया 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार, दो सालों के लॉकडाउन बाद बाजार गुलजार