Bonus Share: बाजार की एक स्मॉल कैप कंपनी अपने निवेशकों को बंपर बोनस शेयर देने का एलान कर चुकी है. ये कंपनी है ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड (Gretex Corporate Services) जो अपने इंवेस्टर्स को 8:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी. इसका मतलब है कि कंपनी के एक शेयर पर निवेशकों को 8 बोनस शेयर मिलने जा रहे हैं. कंपनी का ये एलान निवेशकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि केवल एक साल के निवेश के अंदर उन्हें बोनस शेयर मिलने जा रहे हैं.
रिकॉर्ड डेट भी हुई संशोधित
ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को इस बाबत सूचना दे दी है. कंपनी के बोनस शेयर से जुड़ा ताजा अपडेट ये है कि इसने बोनस शेयर देने के लिए रिकार्ड डेट को संशोधित करके 2 दिन आगे बढ़ा दिया है. रिकॉर्ड डेट जो पहले 11 अक्टूबर 2022 थी, इसे संशोधित करके 13 अक्टूबर, 2022 कर दिया है.
एक साल पहले लिस्ट हुई थी कंपनी
ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड एक साल पहले ही आईपीओ लॉन्च करके 9 अगस्त 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. नए इश्यू किए शेयर निवेशकों के पास 31 अक्टूबर 2022 को क्रेडिट हो जाएंगे.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है जानकारी
ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को जारी एक सूचना में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि इसने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट को रिवाइस करके 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर कर दिया है. इसके तहत 8:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी 90 लाख से ज्यादा शेयर जारी करेगी.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate: क्रूड के दाम में फिर उछाल, देश में पेट्रोल-डीजल पर कैसा दिखा असर-जानें