Multibagger Stock: 2022 में इस Darling Stock ने सभी शेयरों को दी मात, 80 दिनों के भीतर दिया 7 गुना से ज्यादा रिटर्न!
Multibagger Share: 2022 में आए सभी आईपीओ में से इस एसएमई कंपनी के आईपीओ ने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. हर दिन शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है.
Varanium Cloud Share Price: 2022 में बैंक निफ्टी को छोड़ दें तो ज्यादातर इंडेक्स ने निराश किया है. लेकिन इस अवधि में कई ऐसे स्मॉल कैप स्टॉक्स है जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. आज हम ऐसे ही एक छोटी मझोली कंपनी की बात कर रहे हैं जिसने स्टॉक्स एक्सचेंज पर लिस्टिंग के तीन महीने के भीतर ही तहलका मचा दिया है. हम बात कर रहे हैं टेक कंपनी Varanium Cloud की जिसने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. Varanium Cloud का शेयर ऐसे भाग रहा कि उसके आगे रॉकेट भी फेल हो जाए.
80 दिनों में 710% का रिटर्न
16 सितंबर 2022 को Varanium Cloud का आईपीओ खुला था और 27 सितंबर 2022 को कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई थी. छोटी मझोली कंपनी होने के चलते एसएमई कैटगरी के तहत ये आईपीओ आया था. कंपनी 122 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी. लेकिन आप ये जानकार हैरान हो जायेंगे 122 रुपये का ये शेयर 16 दिसंबर 2022 को 987.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर में लगातार अपर सर्किट लगता जा रहा है. लिस्टिंग के केवल 80 दिनों के भीतर ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 710 फीसदी का रिटर्न दिया है. हर एक शेयर पर निवेशकों को 865.8 रुपये का मुनाफा हो रहा है.
एक महीने में 132 फीसदी का रिटर्न
एक महीने पहले शेयर 427 रुपये पर कारोबार कर रहा था. और केवल एक महीने में निवेशकों को 131 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. एसएमई कंपनी के आईपीओ में कम से कम एक लाख रुपये के शेयर के लिए निवेश करना होता है. और अगर Varanium Cloud के 1000 शेयर के लिए किसी निवेशक ने 122000 रुपये निवेश किए होंगे तो उनका निवेश आज बढ़कर 9,87,800 रुपये हो चुका है यानि सीधे 8,65,800 रुपये का मुनाफा.
क्या करती है कंपनी
2017 में Varanium Cloud की स्थापना हुई थी. कंपनी डिजिटल ऑडियो, वीडियो और फाइनैंशियल ब्लॉकचेन बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विसेज से जुड़ी है. कंपनी के रेवेन्यू में शानदार उछाल देखने को मिला है. 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 289.25 लाख रुपये था जिसपर कंपनी को 289.25 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था. 2021-22 में रेवेन्यू बढ़कर 3535.21 लाख रुपये रहा जिसपर 840.19 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें