Multibagger Stock: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक पर अभी भी ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश, एक साल में स्टॉक दे सकता है जबरदस्त रिटर्न!
Multibagger Stock Update: Garden Reach Shipbuilders चार वर्ष पहले आया था और इन चार सालों में स्टॉक ने 300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दिया है.
Multibagger Stock: रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) में मोदी सरकार के मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का असर कई डिफेंस स्टॉक्स के परफॉर्मेंस पर देखने को मिला है. डिफेंस स्टॉक्स ने बीते दो सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सभी डिफेंस स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है लेकिन ब्रोकरेज हाइस इस तेजी के बावजूद अभी भी डिफेंस स्टॉक्स पर बुलिश हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है गार्डन रिच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) का शेयर जिसे आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने निवेशकों को खऱीदने की सलाह दी है.
मौजूदा लेवल से 36 फीसदी रिटर्न संभव!
आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज का मानना है कि Garden Reach Shipbuilders का शेयर आने वाले एक साल की अवधि में 36 फीसदी का रिटर्न अपने मौजूदा लेवल से दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को 466 रुपये के प्राइस पर शेयर खरीदने की सलाह दी है और उसका मानना है कि एक साल में इस शेयर में 36 फीसदी का उछाल आ सकता है और शेयर 630 रुपये के लेवल को छू सकता है.
स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
सितंबर 2018 में Garden Reach Shipbuilders का आईपीओ बाजार में आया था. कंपनी ने 118 रुपये के प्राइस पर आईपीओ में पैसे जुटाये थे. अपने आईपीओ प्राइस लेवल से शेयर ने निवेशकों को 313 फीसदी का रिटर्न दिया है. तो छह महीने में स्टॉक ने 100 फीसदी, दो सालों में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्या करती है Garden Reach Shipbuilders
सरकारी कंपनी Garden Reach Shipbuilders नेवी के लिए जहाज बनाती है. कंपनी के पास 23000 करोड़ रुपये के करीब का आर्डरबुक है. 2022-23 के पहले छह महीने में कंपनी का टर्नओवर 1262 करोड़ रुपये रहा जो 2021-22 वित्त वर्ष के टर्नओवर 1748 करोड़ रुपये का 74 फीसदी है. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीने में कंपनी को 109 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी पश्चिम बंगाल सरकार के लिए रीवरलाइन इलेक्ट्रिक पैसेंजर वेस्सेल का निर्माण कर रही है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें