Multibagger Idea:  अगर आपको भी पुराने सिक्के (Old Coin) या नोट इकट्ठा करने का शौक है या फिर दादा, दादी और नाना नानी से आपको सिक्के विरासत में मिले हैं तो अब आप करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है. कई बार लोग पुराने सिक्कों को बहुत संभाल कर रखते हैं और इसी धैर्य की अब बहुत बड़ी कीमत मिल रही है. इतनी बड़ी कि आपने सोचा भी नहीं होगा.


1 रुपए के इतने मिलेंगे


इन सिक्कों की कीमत अब बहुत बढ़ गई है. इसके लिए आपको लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों रुपये मिल सकते हैं. आज आपको हम ऐसे ही 1 रुपये के सिक्के के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना सकता है.


10 करोड़ रुपये का ये सिस्का


1 रुपये का एक सिक्का 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ. लेकिन यह सिक्का मामूली सिक्का नहीं था. जो सिक्का अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का होगा और उस पर सन् 1885 मुद्रण (Printed) होगा सिर्फ उसी के लिए आपको 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसे आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के जरिए बेच सकते हैं.


ऐसे बेचें सिक्के


ऑनलाइन नीलामी में आप इस सिक्‍के को बेचकर 9 करोड़ 99 लाख रुपये तक जीते सकते हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस एक सिक्के के लिए इतने पैसे देने वाले कहां मिलेंगे? आइए जानते हैं इसकी नीलामी कहां और कैसे करने से आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा. इसके अलावा नीलामी की पूरी प्रक्रिया भी आपको बताते हैं.


ऐसे करें नीलामी



  • पुराने सिक्कों को नीलामी के लिए आप OLX पर विजिट करें

  • लॉग इन आईडी बनाएंगे तभी कर पाएंगे नीलामी

  • indiamart.com पर भी आप अपनी आईडी बना कर सिक्के की नीलामी संभव.

  • पहले खुद को एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर करें

  • वेबसाइट पर अपने एंटिक सिक्के की फोटो अपलोड करनी होगी

  • एंटीक सामान खरीदने वाले लोग इस सिक्के के लिए आपके संपर्क करेंगे

  • यहां ग्राहकों से मोल-तोल करे अपने सिक्के को बेचकर बंपर कमाई कर पाएंगे


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Nykaa IPO : आखिर कौन है Nykaa की नायिका जो 50 की उम्र में आए आइडिया से बन गई सेल्फ-मेड महिला अरबपति!


Paytm लाई देश का सबसे बड़ा IPO, कभी कंपनी के मालिक को लेना पड़ा था 24% ब्याज पर कर्ज!