Hazoor Multi Projects: 6 महीने में 3 गुना चढ़ा करोड़पति बनाने वाला ये शेयर, आज भी अपर सर्किट
Multibagger Infra Stock: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े इस शेयर के भाव पर हालिया दिनों में लगातार अपर सर्किट लगते जा रहा है...
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects) का शेयर पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड रफ्तार से चढ़ रहा है. इसके शेयर के भाव पर लगातार अपर सर्किट देखा जा रहा है. आज भी इसने कारोबार की शुरुआत अपर सर्किट के साथ की है.
अपर सर्किट के साथ आज भी शुरुआत
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 398.65 रुपये तक पहुंच गया. यह शेयर का 52-वीक का नया हाई लेवल भी है. हालांकि कुछ देर बाद शेयर की तेजी कुछ कम हुई. सुबह 10 बजे इसका शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 385 रुपये के पार कारोबार कर रहा था.
6 महीने में आई इतनी बड़ी तेजी
इस इंफ्रा शेयर के भाव में बीते 5 दिनों में करीब 14 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 205 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. अभी से 6 महीने पहले 7 अगस्त 2023 को इसका शेयर सिर्फ 126.10 रुपये का था. यानी बीते 6 महीने में इस शेयर के भाव में 3 गुने से भी ज्यादा की तेजी आई है.
लाख रुपये लगाने वाले करोड़पति
इस शेयर को बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों में एक गिना जाता है. इसका कारण भी ठोस है. बीते एक साल में भले ही इस शेयर का रिटर्न करीब 260 फीसदी रहा हो, लेकिन 3 साल में इसका रिटर्न 13,500 फीसदी और 5 साल में 32,650 फीसदी का हो जाता है. यानी इस शेयर ने 1 लाख रुपये के निवेश को को 3 साल में 1.35 करोड़ रुपये और 5 साल में 3.53 करोड़ रुपये बना दिया है.
इतना बड़ा है कंपनी का साइज
मार्केट कैप के हिसाब से अभी कंपनी का साइज काफी छोटा है. अभी कंपनी का एमकैप करीब 728 करोड़ रुपये पहुंचा है. 1992 में बनी इस कंपनी में अभी सिर्फ 9 कर्मचारी हैं, जबकि इसका पीई रेशियो 4.38 है. इस शेयर का 52-वीक लो लेवल 78.01 रुपये का है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार का बढ़ रहा दबदबा, ग्लोबल मार्केट कैप में इतनी हुई हिस्सेदारी