Multibagger Investment Idea: इस रणनीति से निवेश करके भारतीय कमा रहे हैं करोड़ों, जानिए कहां मिलता है एफडी से कई गुना ज्यादा मुनाफा
Multibagger Investment Idea: भारत में इस रणनीति से म्यूचुअल फंड में निवेश करके करोड़ों कमा रहे हैं देशवासी. भारत में इस तरह के निवेश का आंकड़ा 1 लाख करोड़ पार कर गया है.
Multibagger Investment Idea: म्यूचुअल फंड के सहारे छोटी-छोटी बचत के जरिए शेयर बाजार में निवेश का पहाड़ बनता जा रहा है. आपको बता दें कि भारत में सालाना SIP निवेश का आंकड़ा पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है. नवंबर 2021 तक जारी आंकड़ों के मुताबिक SIP के जरिए कुल 1,02,711 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. इससे पहले साल 2019 में कुल SIP निवेश 98 हजार 6 सौ 12करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था.
आंकड़ों के मुताबिक बीते 7 महीने से मासिक SIP निवेश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रिटेल निवेशकों के आत्मविश्वास का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले 3 महीनों से लगातार SIP निवेश का आंकड़ा 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा था.
बंपर निवेश की वजह
यहीं वजह है कि लंबी अवधि के औसतन 7028 करोड़ रुपए की तुलना में 2021 का प्रति माह औसतन SIP निवेश 9337 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. छोटे निवेशकों के निवेश में इस उत्साह का बड़ा कारण है SIP स्कीमों के प्रभावशाली रिटर्न और निवेश के बेहतर विकल्पों की कमी.
ये भी पढ़ें
Leena Nair को मिला बड़ा सम्मान, अब संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान
क्या है SIP?
हमने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना ही है कि बूंद-बूंद से सागर बनता है. SIP भी इसी सिद्धांत पर काम करता है. यह एक ऐसा निवेश विकल्प है, जिसमें एक निश्चित समय के लिए नियमित रूप से न्यूनतम 500 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं. आप यह भी तय कर सकते हैं कि कितने अंतराल पर इसमें निवेश करेंगे. यह निवेश साप्ताहिक, मासिक, तिमाही या सालाना आधार पर हो सकता है. इस प्रकार कुछ समय के बाद आप एक बड़ी रकम जुटा सकते हैं.