Multibagger Midcap: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के दौरान कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते कमजोरी रही. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार में बिकवाली का दबाव देखा गया. सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो बीएसई मेटल इंडेक्स ने लगभग 6 फीसदी की गिरावट के साथ अंडरपरफॉर्म किया और एनर्जी और रियल्टी इंडेक्स में से प्रत्येक में 4 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.


ब्रॉडर इंडेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप में प्रत्येक में 1 फीसदी से अधिक की फिसलन देखी गई. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कुछ मिडकैप शेयरों पर 27 फीसदी तक की तेजी के साथ दांव लगाया है.


देखते हैं आखिर ये शेयर हैं कौन से?


Alkem Laboratories को खरीदने की सलाह. लक्ष्य  4,150 रुपये, दिख सकती है 19 फीसदी की तेजी.


Endurance Technologies को खरीदने की सलाह. लक्ष्य 2,100 रुपये, दिख सकती है 20 फीसदी की तेजी


BSE खरीदें को खरीदने की सलाह. लक्ष्य 1,800 रुपये, दिख सकती है 12 फीसदी की तेजी


Ipca Laboratories को खरीदने की सलाह. लक्ष्य 2,600 रुपये, दिख सकती है 25 फीसदी की तेजी


Varun Beverages को खरीदने की सलाह. लक्ष्य 1,210 रुपये, दिख सकती है 27 फीसदी की तेजी


PI Industries को खरीदने की सलाह. लक्ष्य 3,215 रुपये, दिख सकती है 12 फीसदी की तेजी


Bharat Forge को खरीदने की सलाह. लक्ष्य 975 रुपये, दिख सकती है 25 फीसदी की तेजी


डिस्क्लेमर- यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी इन जगहों पर पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें


EPFO Nominee Change: नॉमिनी बदलना चाहते हैं तो ये काम है बड़ा आसान, ऐसे ऑनलाइन फाइल करें नया नॉमिनेशन


GST GoM Meet: जीएसटी की दरों में दिख सकता है बड़ा बदलाव, मंत्रियों का समूह कर रहा है बैठक