मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने बाजार में कमाल का प्रदर्शन किया है. पिछले कुछ समय में इस शेयर ने ऐसी रैली दिखाई है कि इसकी गिनती सबसे अच्छे मल्टीबैगरों में होने लगी है. इसकी रैली में इन्वेस्टर्स देखते-देखते मालामाल हो गए हैं.
शुरुआती सेशन में हल्की गिरावट
मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयर आज नुकसान में हैं. इस शेयर ने आज कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ की है. शुरुआती कारोबार में शेयर मामूली नुकसान के साथ 230 रुपये के पास ट्रेड कर रहा था. हालांकि शुरुआती सेशन के चंद मिनटों के ट्रेंड से लग रहा था कि शेयर आज भी तेजी रिकॉर्ड करेगा. चंद मिनटों में करीब 0.70 फीसदी की गिरावट रिकवर हो चुकी थी.
इस तरीके से आई मल्टीबैगर रैली
इस शेयर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. बीते 5 दिनों में इस शेयर के भाव में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं एक महीने में शेयर 36 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है. बीएसई पर इस शेयर ने पिछले 6 महीने में 400 फीसदी की शानदार तेजी दिखाई है. वहीं बीते एक साल में इस शेयर ने 34.23 रुपये के लो लेवल से 230.20 रुपये के हाई लेवल तक का सफर तय किया है. यानी यह शेयर पिछले 6 महीने में 5 गुना और साल भर में करीब 7 गुना मजबूत हुआ है.
बाजार में आज भी डिमांड में है शेयर
आज भी बाजार में इस शेयर की अच्छी वॉल्यूम देखी जा रही है. शुरुआती सेशन में इस शेयर का बीएसई पर वॉल्यूम 1,17,615 था. वहीं एनएसई पर ट्रेड वॉल्यूम 2,38,708 था. इस शेयर पर पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा था. लगातार अपर सर्किट के दम पर इस शेयर ने एक दिन पहले 230.20 रुपये का नया 52-वीक हाई बनाया था. इस जबरदस्त रैली के दम पर कंपनी का एमकैप अब बढ़कर 3,500 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क को लगा कोर्ट से तगड़ा झटका, अपनी कंपनी से नहीं ले सकते हैं इतना ज्यादा पैसा!