Multibagger stock: शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जो आपको शानदार रिटर्न तो दिलाते ही हैं, साथ ही जबरदस्त डिविडेंड भी दिलाते हैं. ऐसे मल्टीबैगर शेयरों के बारे में जानकर आप भी कमाई कर सकते हैं और अपने स्टॉक पोर्टफोलियो में हरियाली यानी बढ़त को देख सकते हैं. आज ऐसे ही एक शेयर के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो कि ना सिर्फ जोरदार रिटर्न दिला रहा है बल्कि डिविडेंड के मामले में भी धांसू है.


जानें किस शेयर की बात कर रहे यहां


मनकसिया लिमिटेड का शेयर ऐसा शेयर है जो एक स्मॉलकैप शेयर है और 1050 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ भी अपने निवेशकों को 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रहा है. इसके पात्र निवेशकों के लिए डिविडेंड की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा.


मनकसिया लिमिटेड के शेयर की चाल



  • मनकसिया लिमिटेड का शेयर ऐसे शेयरों में से है जो पिछले कुछ सालों में मल्टीबैगर शेयर के रूप में उभरकर सामने आया है. पिछले एक महीने में ये शेयर 136 रुपये से बढ़कर 176.50 रुपये प्रति शेयर पर आ चुका है. इस तरह केवल एक महीने में मनकसिया लिमिटेड ने अपने इंवेस्टर्स को 30 फीसदी का शानदार रिटर्न दे डाला है. 

  • बीते छह महीनों की बात करें तो इस स्मॉल कैप शेयर ने 78.65 रुपये से बढ़कर 176.50 रुपये प्रति शेयर का लेवल दिखाया है और इसके निवेशकों को केवल छह महीने में ही 125 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न हासिल हुआ है. 

  • इस साल के रिटर्न की बात की जाए तो मनकसिया ने अपने निवेशकों को पहले ही 125 फीसदी का रिटर्न अभी तक दे दिया है. 

  • एक साल के रिटर्न के लिहाज से देखें तो मनकसिया के इंवेस्टर्स को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न ये शेयर दिला चुका है. 



तीन सालों में दिया करीब 500 फीसदी का रिटर्न


मनकसिया के शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न पिछले तीन सालों के दौरान दिया है. इस शेयर का प्रदर्शन रिकॉर्ड देखें तो ये कोविडकाल के बाद से करीब 500 फीसदी ऊपर आ चुका है. पिछले तीन सालों में मनकसिया के शेयरों में 30.50 रुपये से लेकर 176.50 रुपये तक के लेवल देखे गए हैं और इस तरह ये शेयर 475 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.


ये भी पढ़ें


Demat Accounts: मई में डीमैट खातों की ओपनिंग संख्या ने फिर बनाया रिकॉर्ड, आंकड़ा जानकर खुश होंगे