Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार में एडविक कैपिटल (Advik Capital) कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न (Stock Return) दिया है. मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) की इस लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक्स (Penny Stock) भी शामिल हैं.
एडविक कैपिटल शेयर (Advik Capital Share) अब तक 29 पैसे प्रति शेयर से बढ़कर 4.20 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को 1350 फीसदी रिटर्न दिया है.
देखें क्या रही हिस्ट्री
पिछले 1 महीने में यह पैसा स्टॉक 3.54 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 4.20 रुपये प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है. इसके स्थितिगत निवेशकों को लगभग 10 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. पिछले 6 महीनों में, स्टॉक बिकवाली के दबाव में रहा है. इस अवधि में 6 रुपये से 4.20 रुपये के स्तर तक फिसलने के बाद लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट देखी है.
इस पेनी स्टॉक ने 2.91 से 5.20 रुपये के स्तर तक बढ़ने के बाद साल-दर-साल में 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 3.36 से 4.20 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है, लगभग 15 प्रतिशत रिटर्न दिया है. पिछले 2 साल में, यह स्मॉल-कैप स्टॉक 0.29 रुपये से बढ़कर 4.20 रुपये हो गया है, जो इस अवधि में 14.50 गुना तक बढ़ गया है.
देखें कितना हुआ मुनाफा
अगर एक निवेशक ने एडविक कैपिटल के शेयर में 1 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किये होते, तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.15 लाख रुपये हो जाते. वहीं नए साल 2022 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश करता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.35 लाख रुपये हो जाता.
पिछले 1 साल में, इस स्मॉल-कैप स्टॉक में निवेश किया गया 1 लाख रुपये आज 1.15 लाख रुपये हो गया होता. अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस स्मॉल-कैप स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 14.50 लाख रुपये हो जाता.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें-
Uber Electric Cabs: दिल्ली-एनसीआर में UBER की इलेक्ट्रिक कैब शुरू, पहले से तय सफर के लिए हो रही बुक