(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Penny Stock: 5 रुपये से 42 रुपये तक, FY22 में 700% से अधिक बढ़ गया ये स्टॉक
Share Market News : 31 मार्च, 2021 को ₹5.1 पर कारोबार करने से, वर्तमान में ₹42.8 तक, इस अवधि में यह स्टॉक 739 प्रतिशत तक बढ़ गया है.
Multibagger Penny Stock: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज (Rattanindia Enterprises) का शेयर लगातार ऊपर की ओर जा रहा है, जिससे इसके निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 (FY22) में ही स्टॉक अब तक 700 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. 31 मार्च, 2021 को ₹5.1 पर कारोबार करने से, वर्तमान में ₹42.8 तक, इस अवधि में यह 739 प्रतिशत तक बढ़ गया है. इसकी तुलना में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी FY22 YTD में करीब 24 फीसदी चढ़ा है. 31 मार्च, 2021 को स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश आज ₹8.39 लाख हो गया होता.
पिछले एक साल में स्टॉक भी 590 फीसदी और कैलेंडर ईयर 2021 में अब तक 529 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक ने 27 जुलाई, 2021 को अपने 52-सप्ताह के उच्च ₹70.65 को और 6 अप्रैल, 2021 को अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹4.48 को छुआ. पहले रतनइंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम से जानी जाने वाली यह फर्म ताप विद्युत उत्पादन के लिए परियोजनाओं की स्थापना में लगी हुई है. इसने हाल ही में इलेक्ट्रिक्ल व्हीकल (electrical vehicles) और ड्रोन (drone) कारोबार में भी कदम रखा है.
स्टॉक ने वित्त वर्ष 22 में अब तक अपने प्रतिद्वंदियों से बेहतर प्रदर्शन किया है. JSW एनर्जी ने वित्त वर्ष 22 में 320 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की. इस दौरान अडानी ट्रांसमिशन में 97 फीसदी, एनटीपीसी में 39 फीसदी और पावरग्रिड में 20 फीसदी की तेजी आई. हालांकि, आय फर्म के स्टॉक परफॉर्मेंस के अनुरूप नहीं है. फर्म ने जून तिमाही में ₹23 लाख का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि बिक्री में वृद्धि के बावजूद एक साल पहले की अवधि में ₹8 लाख का लाभ हुआ था. Q1 में बिक्री एक साल पहले की तिमाही में शून्य के मुकाबले ₹1 करोड़ पर आ गई. फर्म ने जून 2020 तिमाही से पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर 2020 तिमाही तक शून्य बिक्री देखी है.
जून 2021 तिमाही में शेयरधारिता के आंकड़ों के अनुसार, चार प्रमोटरों के पास 74.8 प्रतिशत हिस्सेदारी या 103 करोड़ शेयर थे जबकि शेष 25.2 प्रतिशत हिस्सेदारी या कंपनी के 34.80 करोड़ शेयर जनता के पास थे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: