Multibagger Stocks 2021: सिर्फ 1.5 साल में 1 लाख बन गए 52.50 लाख, इस मल्टीबैगर शेयर ने बनाया लखपति, दिया 5150 फीसदी का रिटर्न
Multibagger stocks tips: मल्टीबैगर शेयर्स (multibagger stocks in 2021) ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. पिछले 1.5 सालों में कई शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है.
![Multibagger Stocks 2021: सिर्फ 1.5 साल में 1 लाख बन गए 52.50 लाख, इस मल्टीबैगर शेयर ने बनाया लखपति, दिया 5150 फीसदी का रिटर्न Multibagger penny stock gave 5150 percent return in 1.5 years 1 lakh became 52.50 lakh Multibagger Stocks 2021: सिर्फ 1.5 साल में 1 लाख बन गए 52.50 लाख, इस मल्टीबैगर शेयर ने बनाया लखपति, दिया 5150 फीसदी का रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/9b5d925ba257285586e7f753b1a2d257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger stock: कोरोना की पहली लहर के बाद साल 2021 में कई मल्टीबैगर शेयर्स (multibagger stocks in 2021) ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. पिछले 1.5 सालों में कई शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है. आज हम आपको एक ऐसे ही पेनी स्टॉक (penny stocks) के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को पूरे 5150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
दिया 5150 फीसदी का रिटर्न
आपको बता दें टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (Tata Teleservices (Maharashtra) Limited share price) मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स में से एक है. यह मल्टीबैगर शेयर 3 अप्रैल 2020 को ₹1.85 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, 25 नवंबर 2021 इस स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस ₹97.25 रहा है. इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को पूरे 5150 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
5 दिनों में 21.50 फीसदी चढ़ा
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 21.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक महीने में टेलीकॉम पेनी स्टॉक लगभग ₹53 से ₹97.25 के स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 85 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है.
एक साल 1200 फीसदी बढ़ा शेयर
इसके अलावा पिछले छह महीनों में यह शेयर ₹13.55 से बढ़कर ₹97.25 हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 600 फीसदी का रिटर्न मिला है. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹7.45 से ₹97.25 के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 1200 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इसी तरह पिछले डेढ़ साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹1.85 से ₹97.25 के स्तर तक बढ़ गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 5150 फीसदी रिटर्न मिला है.
एक साल पहले लगाते 1 लाख तो हो जाते आज 13 लाख
अगर एक निवेशक ने एक हफ्ते पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.21 लाख हो गया होगा. अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.85 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 7 लाख हो जाता. अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, और आज तक इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया हुआ है तो उसका 1 लाख आज 13 लाख हो गया होता.
1 लाख बन जाते 52.50 लाख
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने इस टेलीकॉम पेनी स्टॉक को 1.85 प्रति शेयर खरीदकर 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 52.50 लाख हो जाता.
यह भी पढ़ें:
Pm Kisan Scheme: खुशखबरी, पीएम किसान निधि को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब खाते में आ रहे 2000 रुपये?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)