Multibagger penny stock: शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी साल 2022 में बंपर रिटर्न वाला कोई पेनी स्टॉक सर्च कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप कुछ ही महीनों में अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. इस स्टॉक का नाम विकास इकोटेक (Vikas Ecotech shares) है. विकास इकोटेक के शेयर्स ने निवेशकों को पिछले एक साल में 275 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


2 सालों में दिया 650 फीसदी का रिटर्न
इस केमिकल स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 2 सालों में यह शेयर 0.69 के लेवल से बढ़कर ₹5.30 के स्तर पर पहुंच गया है. इसमें 650 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है. 


कैसा रहा शेयर का कारोबार?
पिछले एक महीने में यह शेयर मजबूत बना हुआ है और इसने अपने निवेशकों को करीब 2 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल-दर-साल (YTD) समय में, यह स्टॉक ₹3 से ₹5.30 के लेवल तक गया है. साल 2022 में यह शेयर 75 फीसदी तक चढ़ा है. पिछले 6 महीनों में, पेनी स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस अवधि में यह 1.86 से बढ़कर 5.30 रुपये हो गया है जो इस अवधि में लगभग 185 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करता है. पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹1.41 से ₹5.30 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 275 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 


1 महीने में मिला शानदार रिटर्न
विकास इकोटेक (Vikas Ecotech) के शेयर्स में अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 1.02 लाख हो गए होते. वहीं, किसी निवेशक ने नए साल की शुरुआत में इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उनके 1 लाख आज 1.75 लाख में बदल गए होते.


 6 महीने में एक लाख बन जाते 2.85 लाख
अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस केमिकल स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹2.85 लाख हो गया होता, जबकि पिछले एक साल में, यह आज ₹3.75 लाख हो गया होता.


1 लाख बन जाते 7.5 लाख
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और इस अवधि के दौरान शेयर में निवेश किया था, तो उसका ₹1 लाख आज ₹7.5 लाख हो गया होता.


जानें कितनी है ट्रेड वैल्यु
वर्तमान में, विकास इकोटेक के शेयरों की बाजार पूंजी लगभग ₹500 करोड़ है और इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 2.45 है. इसकी करंट ट्रेड वैल्यु 2,16,86,068 है, जो इसके 20 दिनों के औसत वॉल्युम 1,01,52,967 से लगभग दोगुना है. एनएसई पर इसका 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर ₹6.90 प्रति शेयर है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹1 प्रति शेयर है.


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: 
IRCTC करा रहा शिरडी के दर्शन, सिर्फ एक दिन का होगा टूर, रहने और खाने की सुविधा मिलेगी मुफ्त


PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फटाफट फोन में सेव कर लें ये नंबर, वरना अटक जाएंगे ये काम...