Multibagger Stock 2021: इस मल्टीबैगर शेयर ने बनाया मालामाल, सिर्फ 1 साल में 1 लाख बन गए 66 लाख, आज भी है मौका!
Multibagger stocks Tips: आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 6500 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Multibagger stocks: साल 2021 में कई पेनी स्टॉक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला है. पिछले डेढ़ साल में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 6500 फीसदी का रिटर्न दिया है. जी हां... इस स्टॉक का नाम सूरज इंडस्ट्रीज (Suraj Industries shares) है.
एक साल में दिया 6500 फीसदी रिटर्न
सूरज इंडस्ट्रीज का शेयर 19 अगस्त को बीएसई पर 1.18 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वही, 3 दिसंबर 2021 को कंपनी का शेयर 78.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. बता दें इस दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को 6500 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
6 महीने में ₹2.24 से हुआ ₹78.15
पिछले एक साल से पेनी स्टॉक में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले एक महीने में यह स्टॉक ₹32.80 से बढ़कर ₹78.15 हो गया. इस अवधि में इस शेयर ने लगभग 140 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीनों में इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की कीमत ₹2.24 से ₹78.15 के स्तर तक बढ़ गई है, जो लगभग 3400 फीसदी है.
1 लाख बन जाते 40 लाख
सूरज इंडस्ट्रीज के स्टॉक में यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹2.40 लाख हो जाता. इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹35 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने स्टॉक में 2021 की शुरुआत में ₹1 लाख का निवेश किया होता और आज तक इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया रहता तो इसका ₹1 लाख आज ₹40 लाख हो गया होता.
हो जाते 66 लाख
इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस काउंटर में ₹1.18 प्रति शेयर के स्तर पर इस पैनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और आज तक निवेश कर रखा है तो उसका ₹1 लाख आज ₹66 लाख हो गया होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
Earn Money: 1 रुपये का सिक्का आपको बनाएगा मालामाल! मिलेगें पूरे 2.5 लाख रुपये, बस डालना है सिर्फ एक फोटो