Multibagger Penny Stock 2022 : पिछले साल में कई स्मॉलकैप स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशकों को 653 फीसदी मिला रिटर्न दिया है. सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर (Sindhu Trade Links) इसका नाम है. आपको बता दे कि पिछले 1 साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 


1 साल में धमाकेदार रिटर्न
सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर 30 अगस्त, 2021 को 3.8 रुपये पर बंद हुए थे. लेकिन 30 अगस्त, 2022 को यह शेयर 30.30 रुपये पर पहुंच गए. यानी सालभर में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 653.85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस दौरान सेंसेक्स 2.74 फीसदी चढ़ा है.


निवेशकों को मुनाफा
सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयरों में अगर 1 साल पहले किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह बढ़कर 7,97,368 रुपये होता. पिछले 5 दिनों में इसमें 9.51 फीसदी की गिरावट देखी गई है. सिंधु ट्रेड लिंक्स का मार्केट कैप बीएसई पर 4,672 करोड़ रुपये था. 


इतना हुआ कारोबार 
सिंधु ट्रेड लिंक्स स्टॉक 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय चलती औसत से नीचे कारोबार कर रहा है. इस साल स्टॉक में 22 फीसदी और 3 साल में 834 फीसदी की तेजी आई है.


निवेशकों के पास ये है पूंजी
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में, शेयरधारकों के पास फर्म में 25.03 प्रतिशत हिस्सेदारी के 14,762 शेयर है. पिछली तिमाही में 34 प्रमोटरों के पास 74.97 फीसदी हिस्सेदारी या 115.59 करोड़ शेयर थे. 14,576 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास फर्म के 1.54 करोड़ शेयर थे, जो 2 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत शेयर पूंजी के साथ 1 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.


ये भी पढ़ें 


Ruchira Papers : ये पेपर कंपनी दे रही 10 पर 1 शेयर बोनस का गिफ्ट, निवेशकों में खुशी की लहर


Adani Open Offer: NDTV में 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडानी समूह 17 अक्टूबर को लेकर आएगा ओपन ऑफेर