Multibagger Stocks for 2022: शेयर मार्केट (Stock Market) में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताते हैं, जिसने निवेशकों 7000 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर मार्केट में कई पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
पेनी स्टॉक्स ने कराई कमाई
Simplex Papers के शेयर्स ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. इस पेनी स्टॉक की कीमत 1 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. इस अवधि के दौरान स्टॉक ने निवेशकों को 7000 फीसदी का मोटा रिटर्न दिया है. शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
स्टॉक में आई बिकवाली
सिम्प्लेक्स पेपर्स (Simplex Papers) का शेयर पिछले एक महीने से बिकवाली के दौर से गुजर रहा है. पिछले एक हफ्ते में 5 कारोबारी सत्रों में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने लोअर सर्किट मारा है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक महीने में इस पेनी स्टॉक ने 122.70 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 6 महीनों में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 4.41 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये हो गया है.
71.30 के लेवल पर पहुंचा शेयर
पिछले एक साल में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹1 से बढ़कर ₹71.30 प्रति स्तर हो गया है, इस अवधि में 7,000 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.
1 लाख बन जाते 86 लाख
सिम्प्लेक्स पेपर्स (Simplex Papers) के शेयर में अगर किसी निवेशक ने एक सप्ताह पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता तो इसका ₹1 लाख आज ₹86 लाख हो जाता. जबकि यह एक महीने में ₹1.02 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹16 लाख हो जाता.
1 लाख बन गए 71 लाख
इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था तो एक स्टॉक को ₹1 प्रति शेयर पर खरीदा था और इसका ₹1 लाख आज लगभग ₹71 लाख हो गया होगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Scheme: जिन किसानों को अभी तक नहीं मिली 10वीं किस्त, इस तारीख को सभी के खाते में हो जाएंगी ट्रांसफर