सरकारी कंपनियों ने अपने निवेशकों को बीते कुछ वर्षों में कमाल का रिटर्न दिया है. हालांकि, कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट के चलते इन कंपनियों के भी शेयर गिरे हैं. लेकिन, अब बाजार में सुधार के आसार दिख रहे हैं और लोगों को उम्मीद है कि इस सुधार में कुछ पीएसयू स्टॉक्स में भी हरियाली दिखेगी. खैर, आज हम आपको एक ऐसे पीएसयू स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने बीते कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को 2100 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, इस सरकारी कंपनी को हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर भी मिला है.


कौन सी है वह कंपनी


हम जिस सरकारी कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL). दरअसल, इस कंपनी ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक पावर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम की बोली लगाकर यह प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है. कंपनी को 643.57 करोड़ रुपये के वैल्यू वाला प्रोजेक्ट मिला है.


हाल ही में आरवीएनएल ने स्टॉक मार्केट को जानकारी दी कि प्रोजेक्ट पंजाब में एचटी/एलटी इंफ्रास्ट्रक्चर लॉस रिडक्शन वर्क्स के एग्जीक्यूशन को लेकर पैकेज-3 सेंट्रल जोन के लिए डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के लिए है. आरवीएनएल यह काम रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत करेगी. कंपनी को यह काम 24 महीनों के अंदर करना होगा. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस खबर का असर सोमवार को बाजार खुलने पर इस शेयर में देखने को मिल सकता है.


निवेशकों को दिया है बंपर रिटर्न


रेल विकास निगम लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. 12 अप्रैल 2019 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 19.75 रुपये थी. 29 नवंबर 2024 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 434.95 रुपये है. आरवीएनएल के 52 वीक हाई की बात करें तो ये 647 रुपये है. वहीं 52 वीक लो 162.10 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 90,876 करोड़ रुपये है. वहीं इस स्टॉक का पीई 71 है. कंपनी का आरओसीई 18.7 फीसदी है. जबकि, बुक वैल्यू 38.1 रुपये है. आरओई की बात करें तो आरवीएनएल का ROE 20.4 फीसदी है. शेयर के फेस वैल्यू की बात करें 10 रुपये है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: EPFO के इन मेंबर्स के लिए 30 नवंबर ही है लास्ट डेट, कर लें ये जरूरी काम वर्ना होगा नुकसान