Multibagger Return: डेढ़ रुपए के शेयर ने कैसे बनाया करोड़पति, जानिए Share Market में इस हलचल की पूरी खबर
Multibagger Return: 20 साल पहले इस शेयर में अगर आपने पैसा लगाया होता तो आज करोड़ों में खेल रहे होते. तब तो ये सिर्फ एक पेनी स्टॉक था लेकिन आज क्वालिटी शेयर बन गया है.
Multibagger Return: पेनी स्टॉक्स (Penny Stock) में पैसा लगाना वैसे तो जोखिम भरा होता है क्योंकि ऐसे स्टॉक छोटी खबरों पर अत्यधिक उतार चढ़ाव वाले हो जाते हैं. Stock Market के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह हाई वोलैटिलिटी ऐसी कंपनियों की स्मॉल मार्केट कैपिटल के कारण है. हालांकि, अगर किसी कंपनी के पास मजबूत बिजनेस मॉडल और टिकाऊ मार्केट फंडामेंटल्स है तो यह लंबी अवधि में बंपर रिटर्न दे सकते हैं.
धैर्य का ईनाम
निवेशकों को विशेषज्ञों की तरफ से सलाह दी जाती है कि स्टॉक चुनते समय कंपनी के बिजनेस मॉडल और संभावित लाभ कमाने की क्षमता को देखें. साथ ही धैर्यपूर्वक बाजार में निवेशित रहें. किसी को अगर यह समझने है कि लंबी अवधि में शेयर बाजार के निवेशक को धैर्य कैसे रिटर्न देता है तो उसे आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयरों के प्रदर्शन को देखना चाहिए.
यह केमिकल कारोबार की कंपनी वाला स्टॉक उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जो सालों से अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दे रहा है. 2001 मैं 28 नवंबर को स्टॉक का भाव 1.51 रुपये था, 2021 में 18 नवंबर को 972.20 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान यह करीब 650 गुना बढ़ा है.
20 हजार रुपये लगाने वाले करोड़पति बने
आरती इंडस्ट्रीज के शेयर ने निवेशकों को बंपर कमाई करवाई है. इस केमिकल स्टॉक ने पिछले बीस साल में निवेशकों को 65,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 18 नवंबर 2001 को कंपनी के शेयर में 20,000 रुपये का निवेश किया होता है तो आज वो पैसे 1.30 करोड़ रुपये बन गए होते.
वहीं, अगर किसी निवेशक ने 18 नवंबर 2001 को आरती इंडस्ट्रीज के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता है मौजूदा समय में यह 6.5 करोड़ रुपये हो जाता. पिछले 5 सालों में, आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है क्योंकि यह 181.28 रुपये से बढ़कर 972.20 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान इसमें 435 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Income Tax Return: आयकर विभाग का नया सुझाव, कहा- इस पोर्टल से भरेंगे रिटर्न तो फायदे में रहेंगे
Multibagger Return: एक साल में Share Market में इस लार्ज कैप कंपनी ने दिया दोगुना रिटर्न, आगे की रखी ये रणनीति