भारतीय शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं जिन्होंने अपने इनवेस्टर्स को 1 साल के भीतर हजारों गुना का रिटर्न दिया है. आज हम आपको जिस मल्टीबैगर शेयर के बारे में बता रहे हैं, उसने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 3,074.56% का रिटर्न दिया है. यानी अगर आपने इस शेयर में एक साल पहले  40 हजार के आसपास लगाए होते तो आज आपका पैसा 12 लाख रुपये से ज्यादा होता.


मल्टीबैगर शेयर का नाम क्या है


हम जिस मल्टीबैगर शेयर की बात कर रहे हैं, उसका नाम है Marsons Ltd. अगर आपने इस शेयर में 4 दिसंबर 2023 को 40 हजार 560 रुपये लगाए होते तो आज वह 12 लाख 87 हजार 600 रुपये हो गए होते. दरअसल, 4 दिसंबर 2023 को Marsons Ltd के एक शेयर की कीमत 8.45 रुपये थी, जो आज बढ़कर 268.25 रुपये हो गई है. यानी लगभग 3,074.56% का रिटर्न.


कंपनी का फंडामेंटल कैसा है


मार्सन्स लिमिटेड (Marsons Ltd) शेयर के फंडामेंटल्स की बात करें तो मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद इसका मार्केट कैप 4,617 करोड़ रुपये है. स्टॉक पीई की बात करें तो ये 347 है. Marsons Ltd के आरओसीई की बात करें तो ये 3.14 फीसदी है. कंपनी का आरओई 7.31 फीसदी है. शेयर की बुक वैल्यू 6.23 रुपये है और फेस वैल्यू 1 रुपये है.


मार्सन्स लिमिटेड करती क्या है


मार्सन्स लिमिटेड के 3 लाख से अधिक ट्रांसफॉर्मर दुनियाभर में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. कंपनी न केवल भारत में बल्कि यूके, इथियोपिया, दुबई, जॉर्डन और बांग्लादेश जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी सेवाएं प्रदान करती है. यह राज्य बिजली बोर्डों, पावर यूटिलिटी और अन्य प्रमुख ग्राहकों को सेवाएं देती है.


आपको बता दें, मार्सन्स ने एबीबी, एल्सटॉम, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और जीई पावर जैसे प्रमुख वैश्विक ब्रांड्स के साथ मजबूत साझेदारी की है. इसके अलावा, यह टाटा, रिलायंस और बीएचईएल जैसे घरेलू पावरहाउस के साथ भी काम कर रही है. इन गठबंधनों ने कंपनी को इस क्षेत्र में एक मजबूत और विश्वसनीय स्थान दिलाने में मदद की है. Q1FY25 में मार्सन्स की शुद्ध बिक्री में 12,891.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 29.88 करोड़ रुपये रही. जबकि, Q1FY24 में यह आंकड़ा मात्र 0.23 करोड़ रुपये था.


ये भी पढ़ें: Multibagger Stock: मिल गया एल्सिड इन्वेस्टमेंट का जुड़वा भाई, एक साल में 10 हजार को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)