Multibagger Stock 2022: स्मॉलकैप शेयर्स (small-cap stock) ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. अगर आप भी बाजार में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो स्मॉलकैप शेयर्स एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. पिछले एक साल में कई स्मॉलकैप स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को 1200 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
ओरिएंट ने दिया बंपर रिटर्न
इस स्टॉक का नाम ओरिएंट बेल (Orient Bell share price) है. ओरिएंट के शेयर की कीमत 53.75 रुपये के लेवल से बढ़कर 701.95 रुपये के लेवल तक बढ़ गई है.
YTD समय में 104 फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयर
पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शयेर में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस दौरान कंपनी के शेयर में 120.95 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा अगर YTD समय की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयर्स में 104.53 फीसदी का उछाल रहा है. इस समय में कंपनी का शेयर 358.75 रुपये चढ़ा है. आज कंपनी का स्टॉक मार्केट में 701.95 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
2 सालों में 13 गुना बढ़ा कंपनी का शेयर
29 मई 2020 को एनएसई पर कंपनी का शेयर 53.75 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर था और ओरिएंट बेल शेयर की कीमत आज 701.95 रुपये प्रति शेयर है, जिसका मतलब है कि इन दो सालों में स्टॉक 13 गुना बढ़ गया है.
5 सालों में कितना बढ़ा कंपनी का शेयर
पिछले एक महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी का शेयर 9.25 फीसदी यानी 59.45 रुपये चढ़ा है. पिछले 6 महीने का चार्ट देखें तो इस दौरान कंपनी का शेयर 101.88 फीसदी यानी 354.25 रुपये उछला है. इसके अलावा एक साल में कंपनी के शेयर ने 122.74 फीसदी यानी 386.80 रुपये की तेजी रही है. वहीं, पिछले 5 सालों में कंपनी का शेयर 150.79 फीसदी चढ़ा है.
जनवरी में लगाए होते 1 लाख तो हो जाते दोगुने
यदि किसी निवेशक ने पिछले सप्ताह के सत्र की शुरुआत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.20 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने नए साल 2022 की शुरुआत में इस पोरिंजू वेलियाथ शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 2.05 लाख हो जाता. इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 2.25 लाख हो जाता.
1 लाख हो जाते 13 लाख
हालांकि, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में एक शेयर 53.75 प्रति शेयर के लेवल पर लिया होता, तो उसका 1 लाख आज 13 लाख से ज्यादा हो जाता.
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price: सोना और उछला, चांदी ज्यादा चमकी, चेक करें 10 ग्राम सोने का ताजा भाव
Stock Market Opening: शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 53,000 के पार निकला, निफ्टी 15800 के करीब